बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर अवस्थित बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत छज्जू मोहल्ला में मामूली विवाद को लेकर नशेड़ियों ने दो युवक को गोली मार दी। वहीं गोली मारने के दौरा कट्टा फटने से एक हमलावर युवक खुद भी जख्मी हो गया। तीनों जख्मी का ईलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।
जख्मी मोहम्मद फुरकान ने बताया कि वह अपने पिता का इलाज करवाने के लिए हिलसा से बिहारशरीफ छज्जू मोहल्ला आया हुआ था। इसी दौरान वाहन गली में घुमाने के विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी।
इसके बाद मौके पर मौजूद नशेड़ियों ने दो युवक को गोली मार दी। गोलियों की आवाज को सुनकर लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इसके बाद पहुंची बिहार थाना की पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की छानबीन में जुट गई।
- घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति को लाठी डंडो से पीटकर किया बुरी तरह जख्मी
- पर्यटन सूचना केंद्र राजगीर में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन
- उपविकास आयुक्त ने परवलपुर में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक
- परवलपुर प्रखंड में नालंदा जिला प्रशासन का पहला जनसंवाद कार्यक्रम
- अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ईंट भठ्ठा संचालक के सारे हत्यारोपी