अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      नशेड़ियों ने दो युवक को गोली मारी, कट्टा फटने से खुद बदमाश भी हुआ जख्मी

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर अवस्थित बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत छज्जू मोहल्ला में मामूली विवाद को लेकर नशेड़ियों ने दो युवक को गोली मार दी। वहीं गोली मारने के दौरा कट्टा फटने से एक हमलावर युवक खुद भी जख्मी हो गया। तीनों जख्मी का ईलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।

      जख्मी मोहम्मद फुरकान ने बताया कि वह अपने पिता का इलाज करवाने के लिए हिलसा से बिहारशरीफ छज्जू मोहल्ला आया हुआ था। इसी दौरान वाहन गली में घुमाने के विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी।

      इसके बाद मौके पर मौजूद नशेड़ियों ने दो युवक को गोली मार दी। गोलियों की आवाज को सुनकर लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

      इसके बाद पहुंची बिहार थाना की पुलिस ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की छानबीन में जुट गई।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!