अन्य
    Wednesday, September 11, 2024
    अन्य

      आज फिर खाद की आस में सुबह से दुकानदार का इंतजार कर रहे हैं किसान

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण  )। आज फिर समूचे इसलामपुर क्षेत्र में सुबह से ही किसान पहुंचकर बंद खाद की दुकानों के पास उसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं और जिम्मेवार प्रशासन लापता है।

      किसानों का कहना है कि निर्धारित मूल्य से कुछ अधिक लेकर भी दुकानदार किसानों को  खाद दे दे तो सब-काम धाम छोड़ कर यूं सड़क पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

      हालत यह है कि खाद नही बोने पर फसल बर्वाद हो जायेगा और कोई भी सताधारी या विपक्ष दल के लोग किसानों के सामने खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। सब प्रशासन की डफली पर चैन की बंशी बजा रहे हैं।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!