बिंद (नालंदा दर्पण)। बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनचक गांव में शराब निर्माण के धंधा का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 45 लीटर निर्मित शराब और 400 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की। साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और गैस चूल्हा भी जब्त किया गया।
पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह अवैध धंधा गांव के एक सील बंद एक घर में हो रहा था। यह घर कृष्ण बल्लभ यादव का है। जो लंबे समय से गांव में नहीं रहते। उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर रौशन यादव और उनका बेटा सुजीत यादव यहां शराब निर्माण कर रहे थे।
पुलिस के पहुंचते ही दोनों आरोपी ने छत से कूदकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने मौके पर शराब और अन्य सामान बरामद कर लिया। सुजीत यादव पहले से ही एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण और तस्करी में लिप्त रहा है।
फिलहाल दोनों पिता-पुत्र फरार आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब निर्माण की बढ़ती घटनाएं काफी चिंता का विषय है।
- जून 2025 तक राजगीर क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने का आदेश
- शिक्षिका के साथ मारपीट-दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
- NH-20 किनारे पेड़ से लटके रहस्यमयी शव की हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजनाः आवेदन की तारीख बढ़ी, उठाएं लाभ
- इंडियन आइडल फेम अरुणिता-पवनदीप ने राजगीर महोत्सव में बांधे सुरो की शमां