Home चुनाव इसलामपुर में मुखिया प्रत्याशी समेत 55 लोगों पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार, जानें...

इसलामपुर में मुखिया प्रत्याशी समेत 55 लोगों पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

0

इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चुनाव की मतदान तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे विभिन्न पदों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों का चुनावी जनसम्पर्क तेज हो गया है और वे इस दौरान नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

नतीजतन आर्दश आचार संहिता के उल्लघंन करने एवं पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में तैनात दंडाधिकारी ने मुखिया प्रत्याशी समेत 5 नामजद के अलावे 50 अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

सीओ अनुज कुमार ने बताया कि ढेकवाहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सारो देवी के समर्थक वैगर अनुमति के झरगांवा में एक ऑटो में बैनर पोस्टर लगाकर लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कर रहे थे। जब पुलिस उस वाहन को जप्त कर लाया जा रहा था तो रास्ते में प्रत्याशी के समर्थकों ने ऑटो रोकवाया और पुलिस के साथ अभद्र व्यावहार करने लगे। पुलिस से जबरन ऑटो भी छीनकर ले गये।

इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो उपद्रवियों को गिरप्तार किया। लेकिन अन्य लोग भागने में सफल रहे।

इस संबंध में चुनाव दंडाधिकारी के द्वारा बिना अनुमति के ऑटो पर बैनर पोस्टर लगाकर लाउडीसपाकर से चुनाव प्रचार करने, जबरन जप्त ऑटो को छीनकर ले जाने और पुलिस के साथ अभद्र व्यावहार करने का आरोप लगाते हुए मुखिया प्रत्याशी समेत 5 नामजद एवं 45-50 अज्ञात के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

थानाध्यझ चंद्ररशेखर सिंह ने बताया कि इस मामले के आरोपी श्याम कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

तारकेश्वरी सिन्हाः चंडी की वह महान महिला शख्सियत, जो ‘संसद सुंदरी’ से ‘आंधी’ की किरदार बन गई

ऐतिहासिक इसलामपुर-वेशवकः जहाँ कश्मीर के अंतिम शासक की कब्र पर आज चर रही गाय-बकरियां

राजगीरः गबन-घोटाले में नपे मुखियाजी अब बीवियों के सहारे आजमा रहे हैं किस्मत !

नालंदा और विक्रमशिला से भी पुराना है तेलहाड़ा विश्वविद्यालय !

गायब बालक का शव मिलने से मचा कोहराम, 10 दिन से लापता युवक का सुराग नहीं

error: Content is protected !!
Exit mobile version