इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के रानीपुर पंचायत के छोटी पैठना गांव के खलिहान में लगी धान की पुँज में आग लगने से हजारो रुपए की संपति जलकर राख हो गया है।
इस घटना से सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। घटना के बाद परिजनों के बीच बैचैनी बढ गया है। परिवार का भरण पोषण कैसे होगा, सोचना पड़ रहा है।
इस सबंध मे सीओ को सूचना दिया गया है। वहीं जानकारी पाते ही पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनील रविदास ने घटना का जायजा लिया और पदाधिकारियों से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग किया है, ताकि राहत मिल सके।
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
- आंगनबाड़ी केंद्र से लौट रही बच्ची को टोटो ने कुचला, मुआवजा को लेकर सड़क जाम
- दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम सम्पन्न, विजेता-उपविजेता छात्र-छात्राएं हुए समानित
- दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन
- नालंदाः गांवों में चुलौआ तो शहरों में अंग्रेजी शराब की धूम, कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति