बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। रहुई प्रखण्ड के पचासा गांव के ब्रह्म बाबा मंदिर से चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
कलश यात्रा ब्रह्म बाबा मंदिर से शुरू होकर पचासा, मोरा तलाव गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए गायत्री पीठ पहुंची।
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन करते हुए गायत्री माता की जयघोष लगाए। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गांव के सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन किया।
कलश यात्रा के बाद गायत्री पीठ में विधि-विधान से गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की गई। महायज्ञ में गायत्री मंत्र का जाप किया जाएगा और हवन किया जाएगा। महायज्ञ के समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि गायत्री महायज्ञ से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। महायज्ञ के माध्यम से लोग गायत्री मंत्र का जाप कर अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं।
गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है। गायत्री परिवार एक धार्मिक संगठन है जो गायत्री मंत्र के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करता है।
इस मौके पर राजद नेता कल्लू मुखिया, रंजीत मुखिया, पूर्व मुखिया नीतू देवी, आशीष कुमार, परशुराम बालराम, पुटुस कुमार, राजन कुमार, राजीव रंजन महतो, सुबोध यादब, आशीष कुमार के अलावे सैकड़ों ग्रामीण भक्त मौजूद रहे।
- लालू-राबड़ी-तेजस्वी की जमानत से राजद में खुशी की लहर, पूजा-पाठ कर बांटे लड्डू
- मारुति कार की टक्कर से पलटा टेपों, दर्जन भर श्रद्धालु हुए जख्मी, 2 की हालत गंभीर
- गैस गोदाम से गार्ड को बंधक बनाकर वाहन समेत भारी मात्रा में गैस सिलेंडर और चूल्हा उड़ाया
- चंडी में ठेंगे पर क्राइम कंट्रोल, ‘आर्थिक नगरी’ में गल्ला व्यवसायी के यहां लाखों की चोरी, विरोध में सड़क जाम
- अब इस्लामपुर में एकता शक्ति फाउंडेशन का उद्घाटन, बोले डीपीओ- बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन