29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, November 29, 2023
अन्य

    अब इस्लामपुर में एकता शक्ति फाउंडेशन का उद्घाटन, बोले डीपीओ- बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन

    इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी अनील कुमार ने इस्लामपुर प्रखंड के विष्णुपूर मोड़ धनराज नगर के पास पीएम पोषण योजना अंतर्गत एकता शक्ति फाउंडेशन का उद्घाटन फीता काटकर किया और सरकारी स्कूली में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाली मध्यान भोजन के वाहन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।

    Now Ekta Shakti Foundation inaugurated in Islampur DPO said children will get quality midday meal 1इस दौरान उन्होंने बताया कि 119 स्कूल के करीब 16055 बच्चों को मीनू के हिसाब से अब प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन मिलेगा। इसमें प्राथमिक विद्यालय के 11475 और मध्य विद्यालय के 4580 स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

    उन्होंने बताया कि इसके पूर्व से नालंदा में 497 स्कूलों में मध्यान भोजन चल रहा है। जिसमें बिहारशरीफ, चंडी, हिलसा, नूरसराय प्रखंड के स्कूल शामिल हैं।

    मध्याह्न भोजन के जिला प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चयनित 119 सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच गुणवत्ता पूर्ण मध्यान भोजन मिलेगा। इससे स्कूल में मध्यान भोजन बनाने की समस्याओं से शिक्षकों को मुक्ति मिल जाएगा। शिक्षक सिर्फ स्कूली बच्चों को पठन पाठन की कार्य करवाने पर ध्यान दे पाएंगे। ताकि बच्चें पढ लिखकर आगे वढ़ सके।

    फांउडेशन के परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि साफ सफाई के साथ स्कूली बच्चों को मिलने वाली मध्यान भोजन तैयार किया जाता है।

    फांउडेशन के इंजीनियर अखिलेश कुमार ने बताया कि वायलर और कैटल के माघ्यम से स्टीम तैयार कर मध्यान भोजन बनाया जाता है। साफ सफाई के साथ गुणवत्ता पूर्ण मध्यान भोजन बच्चों को मिल सके, इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। वहीं वाहन के माध्यम से स्कूल में मध्यान भोजन सही समय पर पहुंचाया जाता है। ताकि स्कूली बच्चे भोजन ग्रहण कर सके।

    उन्होंने बताया कि इस फांउडेशन का कई जिलों में मध्यान भोजन का कार्य चल रहा है। इसमें गया, दरभंगा, नालंदा, मधुबनी, वैशाली आदि जिला शामिल है।

    इस मौके पर मुख्य सवन्वयक संजय कुमार, रसोईया प्रभारी मोहीत कुमार, जयंत कुमार उर्फ मंटू आदि लोग मौजूद थे।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!