29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, November 29, 2023
अन्य

    गैस गोदाम से गार्ड को बंधक बनाकर वाहन समेत भारी मात्रा में गैस सिलेंडर और चूल्हा उड़ाया

    थरथरी (नालंदा दर्पण)। थरथरी थाना क्षेत्र के पमारा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने अग्निसाक्षी इंडेन ग्रामीण गैस गोदाम से गार्ड को बंधक बनाकर 172 पीस छोटा बड़ा गैस सिलिंडर व 35 पीस चूल्हा चुरा ले गए। वहीं गोदाम से चोरी हुई पिकअप को गैस गोदाम से एक किलोमीटर पश्चिम नोनई नदी से पुलिस ने पिकअप को बरामद किया।

    The guard from the gas warehouse was taken hostage and a huge quantity of gas cylinders and stoves were blown up along with the vehicle 2चोरी की घटना का पता गार्ड ने ही दूरभाष पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। चोरों को अभी कोई सुराग नहीं मिला है।

    गैस एजेंसी संचालक पंकज कुमार ने बताया कि गैस गोदाम में 14.2 केजी वाला 113 सिलेंडर 19 केजी वाला भरा 40 सिलेंडर, 5 केजी वाला 20 सिलेंडर व 35 पीस गैस चूल्हा चुरा ले गया। जिनकी कीमत लगभग सात से आठ लाख रुपए है। गैस गोदाम में लगा सीसीटीवी को भी नष्ट कर दिया।

    उन्होंने बताया कि गैस गोदाम में खड़ी पिकअप गैस एजेंसी  से एक किलोमीटर पश्चिम नोनई नदी से पुलिस ने बरामद किया।

    थाना प्रभारी स्वराज कुमार ने बताया कि गैस गोदाम से सिलिंडर चोरी की घटना सामने आई है। आवेदन प्राप्त हुई है। जल्द ही बरामद कर ली जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!