अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      नगरनौसा में ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए गांव-गांव घुमेगी कौशल रथ

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड मुख्यालय से ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को लेकर कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

      इस बात की जानकारी देते हुए जॉब रिसर्स पर्सन निरंजन पासवान ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उत्सव जीविका संकुल संघ में 5 अक्टूबर दिन गुरुवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है।

      उसी के प्रचार प्रसार को लेकर प्रखंड जीविका कार्यालय से कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जो पूरा नगरनौसा प्रखंड का भ्रमण कर युवाओं को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम में  अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाने को लेकर प्रेरित करेगा।

      रोजगार सह मार्गदर्शन मेला सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगा। रोजगार मेला में गेबीज प्राइवेट लिमिटेड, कोजेट कम्युनिकेशंस प्राईवेट लिमिटेड, G4S इण्डिया सिक्यूरिटी, 2COMS कंसल्टेंसी, ईकॉम एक्सप्रेस प्राईवेट लिमिटेड, HCL Technology (HCL-TSS), कैरीफास्ट लॉजिस्टिक्स, उत्कर्ष माइक्रोफाइनेंस बैंक, लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) भाग लेंगी। सभी कंपनी अपना शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय किया हैं।

      उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र संबंधित प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की छायाप्रति को साथ अवश्य लाएं।

      मौके पर जॉब मैनेजर संतोष कुमार, बीपीएम नितेश कुमार, राजीब रंजन,जॉब नोडल निशा सिन्हा आदि उपस्थित थे।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!