Home अपराध हरनौत व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

हरनौत व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

हरनौत (नालंदा दर्पण)। हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 21 मार्च को ग्राम विरमपुर के पास पक्की सड़क पर सकसोहरा से हरनौत लौट रहे आवसायी अशोक कुमार की गोली मारकर हुई मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इस चर्चित हत्या कांड का उद्भेदन के लिए बिहारशरीफ सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 संजय कुमार नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा त्वरित गति से कांड का अनुसन्धान करते हुए संलिप्त अपराधकमियों के विरुद्ध ठोस तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गए।

पुलिस के अनुसार इस हत्या कांड की योजना और उसे अंजाम देने में संलिप्त गिरोह का सरगना अपने गिरोह के 7-8 अपराधकर्मियों के साथ बेलछी से हरनौत होकर पटना जाने वाली बस के यात्रियों को देर रात लुटने की योजना की मंशा से हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढिया पुल के नीचे जमा हुए थे।

इस प्राप्त आसूचना के आलोक में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तारी के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा भागने का हर संभव प्रयास करने के क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और बल प्रयोग किया गया। परन्तु उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछ-ताछ में कांड से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी और साक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। इनके द्वारा कई अन्य कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये गए हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। गिरोह का सरगना तथा इसके सदस्य पटना और नालंदा जिला के कई अपराधिक कांडों में वांछित है।

पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें नूरसराय थाना के बड़ारा गांव निवासी मनोज पासवान का 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, सारे थाना के मानपुर गांव निवासी भूषण प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र सुजीत और पटना के सकसोहरा निवासी बसंत चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शामिल है।

पुलिस ने पकड़े गए तीनों अपराधी के पास से 2 देशी पिस्तौल, 5 जिन्दा कारतूस, 2 बड़ा चाकू, 4 मोबाइल भी बरामद किया है।

लोकसभा चुनाव और पर्व-त्योहार बहुत गरम हैं नालंदा डीएम-एसपी

अब जीपीएस सिस्टम से यूं सुधरेगी पर्यटक शहर राजगीर की सफाई व्यवस्था

चौथा दिन भी बंद है पूरा बाजार, जानें CM नीतीश के हरनौत का हाल

होली मनाना पड़ा महंगा, 20 शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा

देसी कट्टा के साथ शराब पीते युवक का फोटो वायरल, जानें थरथरी थानेदार का खेला

error: Content is protected !!
Exit mobile version