Home समस्या हिलसा एसडीओ के जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े 13 मामलों...

हिलसा एसडीओ के जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े 13 मामलों की सुनवाई

0
Hearing of 13 cases related to land dispute in Hilsa SDO's public court
Hearing of 13 cases related to land dispute in Hilsa SDO's public court

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने आज दैनिक जनता दरबार में 13 लोगों की समस्याओं का निवारण करते हुए कई अहम निर्देश जारी किए। जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना और अन्य समस्याओं को प्रस्तुत किया। जिन पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए।

  • जमीन विवाद में रास्ता अवरुद्ध: श्री रामायण प्रसाद, ग्राम दामोदर सराय के निवासी ने शिकायत की कि उनके मकान के लिए आवश्यक रास्ता को विपक्षी द्वारा बंद कर दिया गया है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने हिलसा अंचल अधिकारी को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
  • भूमि विवाद की नकल की मांग: ग्राम सकरौढा के श्री अरविन्द प्रसाद सिन्हा ने भूमि विवाद से संबंधित आदेश की नकल की मांग की, जिसे अब तक प्रदान नहीं किया गया था। इस मामले में भी संबंधित अधिकारी को शीघ्र नकल प्रदान करने का आदेश दिया गया।
  • जर्जर मकान पर आवास योजना का लाभ: श्री विजय कुमार यादव, ग्राम यारपुर निवासी ने जर्जर मकान की स्थिति को देखते हुए आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, हिलसा को इस संबंध में उचित कदम उठाने का आदेश दिया।
  • सूर्यमंदिर तालाब के पास अतिक्रमण की समस्या: श्री विजय कृष्ण सेन ने सूचना दी कि हिलसा के सूर्यमंदिर तालाब के पूरब में आम गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 152 के तहत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।

अन्य प्रमुख शिकायतें और कार्रवाई: अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्राम तेल्हाड़ा की श्री मति संध्या कुमारी के मामले में अंचल अधिकारी, एकंगरसराय से जाँच प्रतिवेदन की मांग की।

इसी प्रकार ग्राम जुनियार के लोगों की गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण की समस्या पर धारा 152 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए।

ग्राम अरियावां में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी अवरुद्ध हो गई थी, जिसे लेकर भी तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

ग्राम मुरारपुर की श्री मति डौली कुमारी ने घर की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाया। जिसके जवाब में अनुमंडल पदाधिकारी ने हिलसा अंचल अधिकारी को भूमि उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version