करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। इन दिनों बिजली विभाग के लापरवाही की करायपरसुराय के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहाँ करीब एक माह से बिजली प्रवाहित तार गिरा हुआ है। विभागीय लापरवाही की हद है कि किसानों के धान रोपनी का समय नजदीक आ गई, लेकिन आज तक किसानों के इस जानलेवा समस्या का निदान नहीं हुआ।
किसान सुनील कुमार,उदय कुमार,विनय कुमार सम्भु पासवान ने बताया कि एक माह से गंगा जल खंधा में बिजली तार लटका हुआ है। तार लटकने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
किसानों कई बार विभागीय अधिकारी से लेकर राजनीतिक दल को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। जबकि प्रखण्ड क्षेत्र में लगतार बिजली के से हादसा हो रही है।
किसान धर्मेश प्रसाद ने बताया कि खेतों के बीचोबीच से खेतिहर किसानों का मुख्य रास्ता है, जहां से रोज किसान लोगों का आवागमन होता है। किसान अपनी फसलों की पटवन का एक मात्र सहारा है। शायद बिजली विभाग को एक और हादसे का इंतजार तो नहीं है।
- प्रायः सभी थानों में हुई शांति समिति बैठक में कोविड-19 गाइडलाइन की उड़ी धज्जियाँ
- पुलिस पर भारी बदमाशः हत्या-लूट की बढ़ते वारदात से सहमे लोग, हरनौत में 15 लाख का डाका तो…
- थाना के पास सैलून में दाढ़ी बना रहे युवक को चाकू गोदने के बाद मार दी गोली
- राजगीर बबुनी कांड : उपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं
- राजगीरः पर्यटक की हुई नृशंस हत्या मामले में 3 धराए