हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा नगर परिषद में 29 मार्च को हुई विशेष बजट बैठक के बाद एक बार फिर विवाद गहरा गया है। बीते 2 अप्रैल को नगर परिषद के सभागार में उपमुख पार्षद दुर्गा कुमारी के नेतृत्व में 19 वार्ड पार्षदों ने बजट बैठक का पुरजोर विरोध किया।
इस बैठक में बजट के पक्ष में मात्र 7 पार्षद थे। जबकि 18 पार्षद इसके खिलाफ खड़े हुए। विरोध इतना तीव्र हो गया कि मुख्य पार्षद धनंजय कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद बिना प्रोसिडिंग लॉक किए सभागार से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। इसे देखते हुए बजट के खिलाफ खड़े पार्षदों ने न सिर्फ विरोध जताया, बल्कि सभागार का दरवाजा बंद कर दिया और प्रोसिडिंग को लॉक करने की मांग की। इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विरोध के बाद उपमुख पार्षद दुर्गा कुमारी समेत 19 वार्ड पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचे और वहां फर्श पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। पार्षदों ने नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।
उनका कहना था कि दोनों अधिकारी वार्ड पार्षदों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न वार्डों में कई समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं, लेकिन इनसे अवगत होने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
पार्षदों का कहना था कि नगर में कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित होता है तो उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता और उनकी उपेक्षा की जाती है। एक पार्षद ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी कहते कुछ और हैं, लेकिन करते कुछ और हैं। उन्हें लगता है कि हमारी जरूरत नहीं है तो हम इस्तीफा देने को तैयार हैं।
इसके अलावा पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद के दोबारा हिलसा नगर परिषद में नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि करीब 6 महीने पहले विवादों में घिरने के बाद उनका तबादला हो गया था। लेकिन एक महीने पहले ही वे फिर से हिलसा में पदस्थापित हुए हैं। पार्षदों ने आरोप लगाया कि इस वापसी के बाद वे और भी मनमानी कर रहे हैं। जिससे नगर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।
उपमुख पार्षद और वार्ड पार्षदों ने मांग की कि बजट बैठक से एक हफ्ते पहले उन्हें प्रोसिडिंग की कॉपी उपलब्ध कराई जाए। ताकि वे इसे पढ़ सकें और नगर के विकास के लिए सुझाव व संशोधन प्रस्तुत कर सकें। विरोध के बाद उनकी यह मांग मान ली गई और प्रोसिडिंग की कॉपी पार्षदों को सौंप दी गई।
इस गहमागहमी के बीच हिलसा थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार भारती दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सभी से शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान उपमुख पार्षद दुर्गा कुमारी के साथ वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता, कुमारी कंचन सिन्हा, रीना देवी, बिंदु कुमारी, सिंधु कुमारी, किरण रावत, निरंजन बीणा कुमारी, रीना कुमारी, निरंजन कुमार, शैलेंद्र कुमार, सकलदीप चौधरी, पम्मी कुमारी, निषाद आलम, शमशेर आलम, तबस्सुम प्रवीण, सरिता देवी, उर्मिला देवी और रंजू देवी मौजूद थे।
- इस्लामपुर में पति के सामने महिला से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
- अब ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे स्कूली बच्चे, पुलिस करेगी कार्रवाई
- परवलपुर थाना पुलिस की सामने आए होश उड़ा देने वाले कारनामे
- हिलसा नगर परिषद बजट बैठक में हंगामा, मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप
- चंडी नगर पंचायत: विकास की नई उड़ान, आय 2 करोड़, बजट 80.22 करोड़ !