हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। विष्णुपुर गांव के पास बदमाशों ने एक दंपत्ति को निशाना बनाया। इस वारदात में न सिर्फ लूटपाट की गई, बल्कि महिला के साथ उसके पति के सामने ही गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया। इस घटना ने इलाके में आक्रोश फैला दिया है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित दंपत्ति रविवार (30 मार्च 2025) की शाम को अपने एक रिश्तेदार के घर से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में विष्णुपुर गांव के पास दो बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने पहले दंपत्ति से लूटपाट शुरू की और उनके पास मौजूद नकदी व गहने छीन लिए।
पीड़ित पति ने बताया कि जब उसकी पत्नी ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अपराधियों ने महिला के गहने और मंगलसूत्र छीन लिए और उसे खींचकर पास के एक सुनसान इलाके में ले गए। वहां दोनों बदमाशों ने पति के सामने ही महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
दंपत्ति की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों की भीड़ को देखकर बदमाश भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर एक अपराधी को धर दबोचा। पकड़े गया बदमाश कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी शोभा बिगहा गांव का रहने वाला है। गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्णा और इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और ग्रामीणों से पूछताछ की।
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने न सिर्फ उनकी संपत्ति लूटी, बल्कि उनकी पत्नी की इज्जत भी छीन ली। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी से पूछताछ शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार दूसरे फरार आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इस बात से आक्रोशित हैं कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदातें क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति को दर्शाती हैं। पीड़ित परिवार के समर्थन में स्थानीय लोग इकट्ठा हो रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्णा ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
- अब ईद का खास इंतजार, दुल्हन बनी इस्लामपुर बाजार
- IG गरिमा मल्लिक ने इस्लामपुर DSP-2 कार्यालय का निरीक्षण किया, दिए सख्त निर्देश
- Islampur : कूड़े-कचरे के ढेर पर पुलिस-प्रशासन का फ्लैग मार्च
- शिक्षक कॉलोनी में चोरी: बंद घर का ताला तोड़कर 4.50 लाख की संपति उड़ाए
- देव सूर्य मंदिर: आस्था, चमत्कार और शिल्पकला का अनूठा संगम
- सरकारी अस्पतालों में 38733 पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल
- अब ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे स्कूली बच्चे, पुलिस करेगी कार्रवाई
- Ancient legend: दुनिया का बड़ा गुप्त खजाना है राजगीर सोन भंडार, जानें राज़
- फ्रॉडगिरी पड़ा महंगा: ACS सिद्धार्थ ने सभी DPM-BPM-BRP को हटाया