नालंदाबिग ब्रेकिंगराजगीरशिक्षा

पीएम मोदी के नालंदा आगमन पर हो रही सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था

नालंदा दर्पण डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजगीर आगमन को लेकर राजगीर-नालंदा से लेकर पटना-दिल्ली तक के पदाधिकारी हाइअलर्ट मोड में है। उनके आगमन पर सुरक्षा में कोई चूक नहीं रह जाये, इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी काफी सतर्क हैं। जमीन से आसमान तक सुरक्षा की अचूक व्यवस्था की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया जाना तय है। समारोह स्थल सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम हॉल में ही उद्घाटन शिलापट्ट लगाया जायेगा, जिसका प्रधानमंत्री अनावरण करेंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में दुनिया के 17 देशों के राजदूत भी शामिल होने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए उच्च स्तरीय पदाधिकारी की अग्रिम सुरक्षा लाइजिनिंग मीटिंग नालंदा विश्वविद्यालय के मिनी ऑडिटोरियम में हुई।

इस बैठक के बाद पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम, नालंदा विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड के अलावा विश्व धरोहर प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष और रासबिहारी प्लस टू स्कूल नालंदा में बन रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया।

इस बैठक में एडीजी (स्पेशल ब्रांच) सुनील कुमार, केंद्रीय प्रक्षेत्र पटना की आईजी गरिमा मलिक, दिल्ली से आए एसपीजी के एआईजी विमल पंवार सहित प्रभारी डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी अशोक मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ श्यामा राय, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी प्रदीप कुमार एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के सुरक्षा पदाधिकारी आदि शामिल हुए।

इस बैठक में एसपीजी के एआईजी, एडीजी, पटना आईजी द्वारा सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था को लेकर गहन विमर्श किया गया और संबंधित आदेश दिया गया। वरीय पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों को अलग-अलग टास्क दिया गया है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल नालंदा विश्वविद्यालय के सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम के समीप और प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष परिसर हॉटलाइन संचार व्यवस्था करने का आदेश संचार विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है।

बैरिकेडिंग करने एवं प्रधानमंत्री से जुड़े सुरक्षा के सभी प्रावधानों के तहत टास्क दिए गए और समय से दिए गए टास्क को पूरा करने के लिए कहा गया है। पर्किंग स्थल भी अलग बनाया जायेगा। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भगनावशेष परिसर से राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय परिसर तक सड़क के दोनों तरफ प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कराई जा रही है।

ज्ञानपीठ नालंदा के संभावित दौरा को लेकर रासबिहारी प्लस टू स्कूल के मैदान में हेलीपैड का निर्माण प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन मंच पर पांच कुर्सियां रखी जायेगी। बीच की कुर्सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होगी।

इसके अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अंतरिम कुलपति प्रो अभय कुमार सिंह के लिए लगाई जायेगी।

इस कार्यक्रम में जल पुरुष डॉ राजेन्द्र सिंह, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पद्मश्री आचार्य चंदना जी महाराज, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कृष्ण चंद्र सिंह, नव नालंदा महाविहार संघ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश रंजन के अलावे आयुध निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक, बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक, सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य एवं अन्य हस्तियां शामिल होंगे।

नालंदा में जानलेवा हैं ये 17 फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर, इनसे बचें

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के सही तरीके, जरुर बरतें ये सावधानी

राजगीर आने वाले तीसरे और नालंदा पहुंचने वाले दूसरे प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी

विभिन्न मांगों को लेकर संविदागत एएनएम ने प्रदर्शन किया

केके पाठक के विभागीय तबादला से खुश क्यों हैं सरकारी गुरुजी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा