Home गाँव जेवार हिलसा में तेल्हाड़ा के एक व्यक्ति की हत्या कर शव सड़क किनारे...

हिलसा में तेल्हाड़ा के एक व्यक्ति की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

0
Hilsa police station made the case of kidnapping of a youth a missing person case

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना पुलिस ने यारपुर गांव में सड़क किनारे पड़े एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान तेल्हाड़ा थाना के नई नईमा गांव निवासी स्व. मुन्नी चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रुप में हुई है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज 9 अप्रैल की सुबह करीब 06 बजे हिलसा थाना को यह सूचना मिली कि यारपुर गांव में करीब 28 वर्षीय एक व्यक्ति की की हत्या कर रोड के किनारे शव को फेंक दिया गया है।

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु हिलसा थाना पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया तो वह शव रोड के किनारे बरामद किया।

वहीं आसपास मौजूद लोगों से अज्ञात शव की पहचान करवाने पर उसकी पहचान विपिन कुमार, पिता- स्व. मुन्नी चौधरी, साकिन नई नईमा, थाना- तेल्हाड़ा, जिला नालंदा निवासी के रूप में हुयी है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

फिलहाल हिलसा थाना पुलिस मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करते हुए मामले की हर पहलुओं पर बारीकी से अनुसंधान करते हुये अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’

ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय

ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या

बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच

एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version