Home गाँव जेवार नगरनौसा के इस पंचायत में कागज पर कर डाली करोड़ों का पइन...

नगरनौसा के इस पंचायत में कागज पर कर डाली करोड़ों का पइन उड़ाही

0

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में मनरेगा के तहत जारी सारे कार्य कागज पर ही किए जा रहे हैं। चूकि बागड़ ही सारा खेत चर रहा है, यहां विभागीय अफसरों की शह पर रोजगार सेवक, मुखिया और बिचौलिया की तिकड़ी के हौसले बुलंद है। 

नालंदा दर्पण टीम के पास उपलब्ध आकड़ों के मुताबिक नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत अरियावां पंचायत में भी जारी विकास योजनाओं में कागजी लूट जारी है। यहां पइन खुदाई और उड़ाही के नाम पर मुखिया तंत्र द्वारा फर्जी जॉब कार्ड के जरिए भी बारा न्यारा किया जा रहा है।

नीचे जिन योजनाओं का उल्लेख किया जा रहा है, वे पिछले एक वर्ष के आकड़ों में वे चुनींदा योजनाएं शामिल हैं, जिसमें सरकारी विकास राशि की बड़े पैमाने पर सिर्फ लूट हुई है। हर स्तर पर बंदरबांट हुआ है। शिकायत करने पर कहीं से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

  • ग्राम नगवां में भूतही पुल तर से अर्जुन पासवान घर तक पैइन खुदाई कार्य।                                      
  • ग्राम नगवां में कन्‍टाई पीपल तर से कपील देव महतो के घर तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में राजेन्‍द्र यादव के खेत तर से सतीश महतो के खेत तक पइन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम लतीपुर में आगनबाडी केन्‍द्र तर से दक्षिण पुल तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में विष्‍णु देव महतो के खेत तर से शिवनारायण साव के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अख्‍तीयारपुर में शिवमंदीर से मोहाना से होते हुए तेरह आरी तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम सैदपुरा में चहरबाबा के मन्दिर से लेकर कमू प्रसाद के खेत से होते हुए रमेश्‍वर प्रसाद के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में मोति मास्‍टर के खेत से नरेश प्रसाद के खेत तक पैन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम सैदपुरा में सिघनाथ साव के खेत से सुनील कुमार के खेत लगायत हसन पैन तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में घेरा में मुनचुन के खेत से लगायत गुडु के खेत से होते संजय पासवान के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में ब्रहमनंद के खेत से होते हुए देवानंद के खेत से होते हुए रेलवे लाइन तक पैन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में संजय प्रसाद के खेत से प्रवेश प्रसाद के खेत होते हुए सुरेश प्रसाद के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में उमेश चौहान के खेत तर से अनील महतो के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम बहादुरचक में विरेन्‍द्र राम के खेत से श्‍यादेव पासवान के खेत होते शिवरतन पासवान के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में खरिहानी खंधा में द्वारिका महतो के खेत तर से विमली देवी के खेत पईन उड़ाही पुलिया कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में विजय साव के खेत से विजय प्रसाद के खेत से होते हुए ललन कुमार वर्मा के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम कंगाली विगहा में संजय प्रसाद के खेत से आसो पा0 के खेत से लगायत नवडा रोड तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में सामु प्रसाद के खेत से यगुल प्रसाद के खेत से होते हुए सुभाष चन्‍द्र बोस के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा मदन प्रसाद के खेत से विजय प्रसाद के खेत से होते हुए धुरा प्रसाद के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में मुकेश यादव के खेत से लेकर भोला महतो के खेत से होते हुए शिरिस तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में झुलन चौधरी के खेत से लेकर अतुल कुमार के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में चन्द्रिका प्रसाद के खेत से लेकर कौशेन्‍द्र प्रसाद के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरपुर में शहदेव चाैधरी के खेत से शंकर यादव के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अरियावां में योगेन्‍द्र प्रसाद के खेत से लगायत शम्‍भु प्रसाद के खेत होते हुए नवार्ड रोड तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में रामईश्‍वर जमादार के खेत से लगायत रवी प्रसाद के होते हुए लालगुलाब पासवाल के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में उमेश रवी के खेत से लगायत मनोज यादव के खेत होते हुए सत्‍येन्‍द्र पासवान के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम सैदपुरा में कमु प्रसाद के खेत से लेकर शंकर पासवान के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में राजेन्‍द्र प्रसाद के खेत से प्रिंस कुमार के खेत से होते हुए अंकित कुमार के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम सैदपुरा में मोहन लाल के खेत से गौरी पासवान के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम लतीपुर में पारेविरार खंधा के पश्चिम तरफ उमेश महतो के खेत तर दक्षिण पुल तक पैन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में राजेन्‍द्र महतो के खेत तर से चन्‍द्रदेव महतो के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में अतुल प्रसाद के खेत से कुंवर सिंह के खेत से होते हुए वासु ठाकुर के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में अश्‍वनी कुमार के खेत तर से दिनेश कुमार के खेत तक पैन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में इन्‍द्रजीत प्रसाद के खेत से जयकान्‍त प्रसाद के खेत से होते हुए राजीव प्रसाद के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में नरेश प्रसाद के खेत से अर्जुन प्रसैद के खेत से होते हुए रामजी प्रसाद के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में चंदन कुमार के खेत से लक्ष्‍मण कुमार के खेत से होते हुए पप्‍पु कुमार के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगमा में सत्‍येन्‍द्र महतो के खेत तर से लगायत बच्‍चु पासवान के खेत होते हुये देवशरण साव के खेत पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में सियाशरण प्रसाद के खेत से बालेश्‍वर प्रसाद के खेत तक पैन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में रामशीष के खेत से बुन्‍देला प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य।
  • ग्राम अरियावां में शियाशरण प्रसाद के खेत से चुहरबाबा होते हुए रेलवे लाईन से अमर प्रसाद के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में अर्जुन प्रसाद के लेकर जितेन्‍द्र प्रसाद के खेत होते हुए अमर सिंह के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा के बालेश्‍वर ठाकुर के खेत से रेलवे पुल होते हुए मदन प्रसाद के खेत तक पईन खुदाई कार्य।
  • ग्राम अखितयारपुर में तेरह गंडी से मोहाना पर से होते हुए स्‍कुल तक पईन खुदाई कार्य।
  • ग्राम लतीपुर में नरेश पंडित के खेत तर से बेनी खंधा में उतर सडक एवं पुरब श्रवण महतो के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नागवां में राजेन्‍द्र साव के खेत से रामजी साव के खेत से होते हुए शैलेन्‍द्र महतो के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में राजेश पासवान के खेत से ब्रदी नारायण साव के खेत से होते हुए ललन साव के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नागवां में लालबाहदुर साव के खेत से कपील महतो के खेत से होते हुए जयराम साव के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम सैदपुरा में सुमन कुमार के खेत तर से सीढी घाट तक पैन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम बहादुरचक में अकाश कुमार के खेत से कोमल प्रसाद के खेत पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम बहादुरचक में अमीत कुमार के खेत से बंटी कुमार सिंह के खेत तक पईन उड़ाही।
  • ग्राम असरफपुर में विनय कुमार के खेत गुडु चौधरी के खेत होते हुए अमरेश रविदास के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में रामप्रवेश मिस्‍त्री के खेत से होते हुए अशोक महतो के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में डिवरा पर से विलास यादव के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवा में पानी टंकी तर से बच्‍चु पासवान के आम तक पईन खुदाई एवं पुलिया निर्माण कार्य।
  • ग्राम बहादुरचक में सुरज सिंह के खेत से लगायत रवी रंजन जी के खेत होते हुए संतोष सिंह के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम बहादुरचक में शिवालक राम के खेत से पप्‍पु चौधरी के खेत होते हुए लक्ष्‍मीकांत पा0 के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में राजा यादव के खेत से शहदेव ठाकुर टुटी पिपल के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • अशरफपुर में आजाद प्रसाद के खेत से कोणा से होते हुए शिवचन्‍द्र यादव के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में अजय यादव के खेत लगायत अखिलेश यादव के खेत से होते हुए विकास पासवान के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम बहादुरचक में शलीम सिंह के खेत से लगायत विजय बहादुर सिंह के खेत होते हुए भोकला पर तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में शैलेन्‍द्र महतो के खेत से लगायत रमेश प्रसाद के खेत से होते हुए संजु महतो खेत तक पईन खुदाई कार्य।
  • ग्राम सैदपुरा में टुन्‍नी राम के घर से सहदेव प्रसाद के खेत लगायत खजाना खंधा तक पैन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम अशरफपुर में विनय पासवान के खेत से चुन्‍नु प्रसाद के खेत होते हुए मनीष प्रसाद के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम बहादुरचक में महेश साव के खेत से लगायत सकलदीप या0 के खेत से होते हुए सुनील राम के खेत तक पईन उडाही कार्य।
  • ग्राम खपुरा में अजीत प्रसाद के खेत से लेकर युगल प्र0 के खेत होते हुए रामवृक्ष प्र0 के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।
  • ग्राम नगवां में सतकुरवा कोणा से जगन महतो के खेत तक पईन उड़ाही कार्य।

अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

 अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन

गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क

बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ

जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version