बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। जहां एक और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति का विरोध किया जा रहा है वहीं जन अधिकार पार्टी द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू करने के लिए नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ अस्पताल चौक पर धरना दिया गया।
इस दौरान जाप नेता मनीष यादव ने कहा कि डोमिसाइल नीति को हटाना बिहार के युवाओं के साथ विश्वासघात है। इससे सालों से शिक्षक बनने का सपना देखने वाले बिहार के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
पहले से ही बिहार में बेरोजगार युवाओं की संख्या हर दिन बढ़ रही है। वहीं स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। ऐसे में बिहार के लाखों युवाओं ने शिक्षक बनने का सपना देखा और सालों से इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने पहले बीपीएससी और फिर डोमिसाइल नीति पर कुठाराघात किया गया है।
यह सरकार के लिए आत्मघाती कदम है और इस पर हमारे नेता पप्पू यादव जी शिक्षकों की मांग के साथ हैं और उन्होंने ऐलान भी कर दिया है कि शिक्षक नियुक्ति में 100% डोमिसाइल नीति को लागू करने के लिए आगामी 09 जुलाई को नेशनल हाइवे को जाम और 16 जुलाई को रेल चक्का जाम किया जाएगा, जिसे जन अधिकार पार्टी, नालंदा के एक एक कार्यकर्ता और शिक्षक मिलकर सफल बनाएंगे।