Home नालंदा JDU leader is the biggest don of the city: महिला कांस्टेबल पर...

JDU leader is the biggest don of the city: महिला कांस्टेबल पर जमाया सत्ता की धौंस, वीडियो हुआ वायरल

0
JDU leader is the biggest don of the city: He used his power to intimidate a female constable, video went viral

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इन दिनों एक जदयू नेता के द्वारा पुलिस को हड़काने का एक सनसनीखेज वायरल (JDU leader is the biggest don of the city) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 11 जून की रात्रि सवा 9:15 बजे का बताया जाता है। जिसमें जदयू नेता वर्तमान में नालंदा जिला व्यावसायिक उद्योग जदयू प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजयकांत दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो करीब 5 मिनट का है। जिसमें जदयू नेता कह रहा हैं कि उनसे बड़ा गुंडा इस शहर में कोई नहीं है। जदयू नेता पुलिस को यह निर्देश भी दे रहा है कि जो सामने बोल रहा है, उसे पकड़ कर थाने ले जाएं।

इतना ही नहीं, जब पुलिस जांच कर रही होती है तो उसी क्रम में विजयकांत पुलिस पर अपना पावर का रॉब दिखाते हैं। जब महिला कांस्टेबल विजयकांत को शांत रहने के लिए कहती है तो विजयकांत पुलिस को हड़काता है। इसके बाद विजयकांत अपने ऊपर वाले पॉकेट से आई कार्ड निकाल कर महिला कांस्टेबल को दिखाता है। महिला कांस्टेबल उनसे आराम से बात करने की अनुरोध करती है।

दरअसल, लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमगंज मोहल्ले में एक जमीन पर दुकान बनी हुई है। विजयकांत और शिवेंद्र कुमार दोनों भाइयों की आमने-सामने ही कपड़े की दुकान है। जिसके मुख्य रास्ते पर ताला लगाने को लेकर विवाद हुआ था।

उसी विवाद को सुलझाने के लिए लहेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। दोनों पक्षो की और से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। जदयू नेता विजयकांत ने अपने भाई शिवेंद्र कुमार एवं भतीजे निखिल नवादिया पर बिहार थाना में 8 जून को मारपीट एवं कट्टा से गोली चलाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जबकि शिवेंद्र कुमार की पत्नी मीनाक्षी नवदिया ने लहेरी थाना में 8 जून को विजयकांत एवं शुभम कुमार समेत चार अन्य को आरोपित कर घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज करायी है। संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चला आ रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version