चंडी (नालंदा दर्पण)। Action- नालंदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मिश्रा ने कर्तव्यहीनता के मामले में चंडी थाना के थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एक पोक्सो एक्ट के मामले को लेकर की गई है।
बताया जाता है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पर कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरती गई। कांड की पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज नहीं कराया गया।
वहीं नालंदा एसपी के द्वारा कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के मामले में 7 जून को स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। लेकिन थानाध्यक्ष ने अपना स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया था।
एसपी ने इसे घोर लापरवाही बरतने एवं कर्तव्यहीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेश के उल्लंघन मानते हुए थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन अवधि तक के लिए पुलिस लाइन में जीवनयापन भत्ता पर भेजा गया है।
- Bihar Education Department’s Hitler rule: ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बना तो वेतन पर रोक
- Shameful: ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ नहीं लिख सकी मोदी-3.0 सरकार की मंत्री
- Gabbar is Back: बिहार शिक्षा विभाग के ACS पद पर केके पाठक वापस नहीं लौटे तो?
- Murder in Nagarnausa: सर्कस को लेकर बच्चों में विवाद, बड़े लोगों में मारपीट, एक की मौत
- Nalanda to Hazaribagh: पेपर लीक सरगना संजीव मुखिया ने 3 माह में किया 2 बड़ा कांड