Home चंडी Action: चंडी थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सस्पेंड, लाइन हाजिर, लगा बड़ा आरोप

Action: चंडी थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद सस्पेंड, लाइन हाजिर, लगा बड़ा आरोप

0
Action: Chandi police station in-charge Ravindra Prasad suspended, sent to line, serious allegation leveled

चंडी (नालंदा दर्पण)। Action- नालंदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मिश्रा ने कर्तव्यहीनता के मामले में चंडी थाना के थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एक पोक्सो एक्ट के मामले को लेकर की गई है।

बताया जाता है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पर कांड के अनुसंधान में लापरवाही बरती गई। कांड की पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज नहीं कराया गया।

वहीं नालंदा एसपी के द्वारा कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के मामले में 7 जून को स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। लेकिन थानाध्यक्ष ने अपना स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया था।

एसपी ने इसे घोर लापरवाही बरतने एवं कर्तव्यहीनता और वरीय पदाधिकारी के आदेश के उल्लंघन मानते हुए थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन अवधि तक के लिए पुलिस लाइन में जीवनयापन भत्ता पर भेजा गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version