Home नालंदा Shameful: ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ नहीं लिख सकी मोदी-3.0 सरकार की मंत्री

Shameful: ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ नहीं लिख सकी मोदी-3.0 सरकार की मंत्री

0
Shameful Modi-3.0 government's minister could not write 'Beti Padhao Beti Bachao'

नालंदा दर्पण डेस्क। Shameful: मध्य प्रदेश राज्य के धार लोकसभा सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद सावित्री ठाकुर केन्द्र की मोदी-3-0 सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री बनाई गई हैं। इन दिनों उनसे जुड़ा एक सनसनीखेज खबर वायरल हो रहा है।

लोकमत समाचार सेवा में प्रकाशित समाचार है कि हमारे देश की 12वीं पास महिला और बाल विकास राज्यमंत्री को लिखना था ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’, लेकिन लिख दिया ‘बेठी पडाओ बच्चाव’।

आगे लिखा है कि मध्यप्रदेश की धार लोकसभा सीट से आदिवासी सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाली सावित्री ठाकुर एक स्कूली कार्यक्रम में हिंदी का एक वाक्य ठीक से नहीं लिख पाई।

‘स्कूल चलो अभियान’ के आयोजन में जब उनसे ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारा लिखने को कहा गया तो उन्होंने इसकी जगह ‘बेटी पढाओ बच्चाव’ लिख दिया। इसके बाद आम लोग और खासकर कांग्रेस नेता 12वीं पास मंत्री की शिक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

यही नहीं, केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा गलत लिखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कार्यक्रम धार जिले के ब्रम्हा कुंडी स्थित एक सरकारी स्कूल में को आयोजित किया गया था। जिसमें सांसद ठाकुर मुख्य अतिथि थीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version