Home राजगीर बोले JDU विधायक कौशल किशोर- ‘व्यवसायियों के साथ खड़ी है हमारी सरकार’

बोले JDU विधायक कौशल किशोर- ‘व्यवसायियों के साथ खड़ी है हमारी सरकार’

0

राजगीर (नालंदा दर्पण)। बीते देर शाम एक होटल में राजगीर व्यवसायिक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सुबोध कुमार मोदी एवं संचालन प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी आशुतोष कुमार पांडे ने की।

इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय जदयू विधायक कौशल किशोर ने कहा कि वे और उनकी सरकार व्यवसायियों के हमेशा साथ खड़े है और सरकारी योजनाओं से सबको लाभान्वित करने को कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राजगीर एक पर्यटन नगर है। यहां अमन चैन कायम रहे, ताकि कोई देसी विदेशी पर्यटक यहां आते हैं तो उन्हें शांति का पैगाम मिल सके।

इस मौके पर जदयू दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुमार विभूति, संघ के संरक्षक उमेश भगत विकास शर्मा, सदस्य ओम प्रकाश गुप्ता, संदीप बर्नवाल, विजय कुमार आर्य, आशीष उपाध्याय, डॉ. प्रमोद कुमार, अमरेंद्र कुमार त्रिवेदी, जितेंद्र चौधरी, मनीष कुमार चौधरी, रमेश कुमार पान, विकास कुशवाहा, वार्ड पार्षद अजय कुमार, हरिश्चंद्र प्रसाद गुप्ता, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, साधु साह, सुरेंद्र प्रसाद, कौशल कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version