नालंदा दर्पण डेस्क। बीती रात नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमात हुराड़ी गांव में बदमाशों ने मजदूर रामजी बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मृतक पुत्र के अनुसार गांव के ही राजू महतो ने अपने खेत को रामजी बिंद को पट्टा पर दिया था। जिसमें राम जी बिंद मजदूरी किया करता था। लेकिन गांव के ही अनिल महतो और उसके पुत्र संतोष कुमार के द्वारा मजदूर को मजदूरी करने से रोका गया।
मृतक पुत्र के अनुसार बुधवार की देर रात जब मजदूर अपने खेतों को पटवन करने जा रहा था। उसी दौरान पिता पुत्र ने रामजी बिंद को देखते ही उसके ऊपर गोलियों की बरसात कर दी। जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर चिकसौरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
वहीं हिलसा डीएसपी ने घटना के पीछे जमीन विवाद की बात कह रहे है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस मामले में स्थानीय थाना में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा
भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
जी हाँ, पागल हो गई है सिलाव थाना की पुलिस, खुद देख लीजिए
बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत