बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। पिछले 7 जुलाई को अस्थावां थाना इलाके के जियर गांव में शराब माफियाओं द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा युवक रजनीश सिंह की गला रेत कर हत्या के बाद परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा जियर गांव पहुंचे।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब माफियाओं द्वारा लगातार बेगुनाहों को की हत्या की जा रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की बात कह जनता को गुमराह करने की प्रयास कर रहे हैं। आज बिहार के लोगों को न्याय पर से भरोसा उतर गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में लूट ,हत्या, अपहरण, बलात्कार का खुला कर खेल चल रहा है। इनके विधायक यदि पीड़ित के पास जाते भी हैं तो ऐसे अपराधी के खिलाफ सदन में जमकर आवाज नहीं उठाते हैं। यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री एक ओर शराबबंदी के बात करते हैं दूसरी ओर उनके ही अधिकारी और पदाधिकारी शराब माफियाओं से मिलकर शराब बेचवाने का काम करते हैं। इसका कई बार खुलासा भी हो चुका है। गियर गांव में युवक की हुई हत्या का हमारी पार्टी कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों को सही मुआवजा और नौकरी देने की मांग करती है।
- नालंदा में इस आम की कीमत सुन रह जायेगें हैरान, चंडी के एक किसान के बगीचे में फला मियाजाकी आम, लोगों के बीच कौतूहल
- अवैध संबंध के शक में देवर ने भाभी की पीट-पीटकर की हत्या
- ताजिया-अखाड़ा जुलूस निकालने के लिए अनुज्ञप्ति लेना होगा अनिवार्य, जानें पुलिस-प्रशासन की कड़ी शर्तें
- पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में भाजपाईयों ने बिहारशरीफ अस्पताल चौक पर दिया धरना
- लहेरी थाना क्षेत्र में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस