Moblynching: एक दूसरे आगोश में चूर थे नाबालिग जोड़ी, पकड़े गए, जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

Moblynching: Minor couple were in each other's embrace, got caught, beaten up badly, video goes viral

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Moblynching: नालंदा जिला अंतर्गत सारे थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को घर वालों ने बंधक बना लिया और उसका हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई भी करने लगे।

इसी बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रेमी को किसी तरह भीड़ का शिकार होने से बचा लिया। पूरे मामले का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। दोनों प्रेमी और प्रेमिका नाबालिग है।

ग्रामीणों के अनुसार नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमिका के घर वालों ने देख लिया। इसके बाद घर वालों ने प्रेमिका की भी पिटाई कर दी। प्रेमिका के घर वालों ने जब प्रेमी की पिटाई करने लगे और हाथ पैर को रस्सी से बांधकर गली में छोड़ा तो देखने वालों की भीड़ लग गई।

नाबालिग प्रेमी बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव का है। दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी और प्रेमिका के गांव की दूरी लगभग दो किलोमीटर है। प्रेमिका के बुलाने पर ही नाबालिग प्रेमी मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था, जहां लड़की के घर वालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

लोग जब नाबालिग प्रेमी को घर वाले पिटाई कर रहे थे, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मॉब लीचिंग का शिकार होने से नाबालिग बच गया।

स्थानीय पुलिस के अनुसार ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक लड़के को बंधक बनाकर पिटाई की जा रही है। इसके बाद गस्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा, जहां गांव के लोग नाबालिग को घेरे हुए थे नाबालिग लड़के के हाथ -पैर रस्सी से बंधे हुए थे।

फिलहाल पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर थाना में लाकर पूछताछ करने के बाद उस छोड़ दिया है। लड़की के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है और न ही लड़का के परिजन की ओर से कोई शिकायत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.