अन्य
    Thursday, November 14, 2024
    अन्य

      Development: जिला परिषद की बैठक में 15 अहम प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला परिषद की एक महत्वपूर्ण विकास (Development) बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्यों के द्वारा 15  महत्वपूर्ण प्रस्तावों के साथ-साथ अन्य आवश्यक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

      इस बैठक में मुख्य रूप से षष्ठम मद की योजना वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 तथा 2023- 24 को ई- पंचायत पोर्टल पर प्रविष्टि अनुमोदन एवं योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ षष्टम मद की योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त आवंटन पर सदस्यों के द्वारा विचार विमर्श किया गया।

      इसी प्रकार जिला परिषद् अन्तर्गत 15 वीं वित्त से होने वाली योजनाओं में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्टेज का जिओ-टैगिंग ससमय कराने पर भी चर्चा की गई।

      15 वीं वित्त आयोग मद वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त आवंटन एवं योजना क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श तथा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 15 वीं वित्त आयोग मद वित्तीय वर्ष 2022- 23 एवं 2023-24 का योजना पूर्व में बिना अनुमोदन प्रविष्टि किया गया। इसका अनुमोदन एवं योजना क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया गया।

      ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 15 वीं वित्त आयोग मद वित्तीय वर्ष 2024- 25 का योजनाओं का प्रविष्टि के लिए अनुमोदन पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। पंचम राज्य वित्त आयोग मद वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन एवं योजना क्रियान्वयन पर भी इस अवसर पर चर्चा की गई।

      हालांकि, जिला परिषद के कुछ सदस्यों के द्वारा कई मुद्दों पर विरोध भी दर्ज कराया गया। लेकिन बाद में सहमति बनाकर प्रस्ताव को पारित कर लिया गया। बैठक में पीली कोठी में निर्मित दुकान एवं नवनिर्मित मुख्य प्रशासनिक भवन का भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया।

      पंचम राज्य वित्त आयोग एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद की भुगतान की संचिका पर चर्चा कराई गई। जिला परिषद् की परिसम्पतियों, भूमि पर दुकान, मार्केट, मॉल आदि बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

      जिला परिषद् अन्तर्गत डाकबंगला एवं जिला परिषद् कार्यालय में सुरक्षा गार्ड, मनरेगा अन्तर्गत योजनाओं पर विचार-विमर्श तथा जिला परिषद् के कर्मियों का 7वां वेतन मान का बकाया भुगतान पर विचार-विमर्श किया गया।

      इस अवसर पर आय श्रोत मद से निविदा से संबंधित योजनाओं पर पुनः विचार-विमर्श किया गया। जिला परिषद् अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कार्यालय की मरम्मत तथा कार्यालय संचालन के लिए आवश्यक सामग्री आपूर्ति करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

      इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी नालंदा वैभव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार एवं जिला परिषद सदस्यगण उपस्थित थे।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम