नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा कोई भी दिन नहीं है, जब नालंदा में हत्या, लूटपाट, चोरी-डकैती की खबर सामने नहीं आती हो।
नालंदा जिले में दो दिन में दूसरी हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई, जिसके बाद बिहार पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ चुकी है। रविवार को एक युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूना दिया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह वारदात एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव के पास की है, जहां मृतक की पहचान विकास कुमार (30) के रूप में हुई। युवक घोसी थाना क्षेत्र बेलाय गांव जहानाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक युवक स्कूटी पर सवार होकर चंदकुरा गांव अपने ससुराल जा रहा था, जहां रास्ते में घातकर बैठे स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके गोलियों से भून दिया।
फिलहाल युवक की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
बता दें कि इसके पिछले दिन जिले के बिंद थाना क्षेत्र मकनपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 23 वर्षीय युवक राजबल्लभ यादव एक झगड़े में बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे गोली मार दी गई थी।