राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा खुला विश्वविद्यालय (Nalanda Open University) के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट एवं पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 25 जून से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विधि से नामांकन लिया जा रहा है। लेकिन स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को अभी और इंतजार करना होगा।
यूजीसी द्वारा 2022 तक स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन की अनुमति प्रदान की गई थी। स्वीकृति नहीं मिलने के कारण 2023 में नालंदा खुला विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन नहीं लिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में स्वीकृति के लिए आवेदन दिया गया है। लेकिन अबतक स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है।
बताया जाता है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन आरंभ कर दिया जाएगा। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में नामांकन को लेकर गत साल की तरह इस साल भी संशय के बादल छाए हुए हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दूरस्थ शिक्षा वाले संस्थानों के लिए नैक की ग्रेडिंग को अनिवार्य कर दिया है, नैक टीम द्वारा नालंदा खुला विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया गया है। उनके द्वारा विश्वविद्यालय का ग्रेडिंग भी की गयी है। नालंदा खुला विश्वविद्यालय को सी ग्रेड मिला है।
सी ग्रेड मिलने के बाद संशय लगा है कि पहले की तरह सभी विषयों में नामांकन की स्वीकृति मिलती है या पहले से कम विषयों में। नैक ग्रेडिंग में सी ग्रेड मिलने से व्याकुलता बढ़ गयी है। इच्छानुकूल विषयों में नामांकन की स्वीकृति नहीं मिलती है, तब तो कोई बात नहीं, यदि नहीं मिलती है तो विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जो हर वर्ष यहां दाखिला लेते हैं।
हालांकि, पहले से नामांकित स्टूडेंट्स की परीक्षा और डिग्री पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। पहले से नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही है। लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि नैक ग्रेडिंग के बाद यूजीसी से स्वीकृति मिलने के बाद ही नालंदा खुला विश्वविद्यालय आगे कोई भी शैक्षणिक गतिविधि चला सकेगा। एनओयू खुला विश्वविद्यालय है, इसलिए यहां ए ग्रेड की बाध्यता नहीं है, लेकिन नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए नैक की ग्रेडिंग बाद यूजीसी की अनुमति जरूरी है।
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. संजय कुमार का कहना है कि नैक टीम द्वारा नालंदा खुला विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया जा चुका है। उनके द्वारा ग्रेडिंग भी की जा चुकी है। ग्रेडिंग बाद यूजीसी में एनओयू द्वारा संबद्धता के लिए अप्लाई किया जा चुका है। संबद्धता मिलते ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी।
Gabber is Back : लंबी छुट्टी बाद दिल्ली से पटना लौटे KK पाठक, सरकार की बढ़ी धड़कन
BPSC TRE-3.0 अध्यापक बहाली पुनर्परीक्षा का डेटशीट जारी, जाने कब किस विषय की होगी परीक्षा
Three-day Principals’ Conference: केंद्रीय विद्यालय लौटाएगा राष्ट्र का स्वर्णिम गौरव
NEET paper leak case: सरगना संजीव मुखिया, मनीष और आशुतोष के घर पहुंची सीबीआई
नालंदा DM ने CM नीतीश कुमार के गांव के स्कूल का किया निरीक्षण