अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      नगरनौसा में 9 पंचायतों के 292 पदों के लिए नामांकन शुरु, जानें चुनावी तैयारी

      यहाँ कुल  9 पंचायतों में कुल 292 पदों के लिए चुनाव होगा।यानी तृतीय चरण के चुनाव में नगरनौसा में 9 मुखिया, 9 सरपंच 13 पंचायत समिति सदस्य,1 जिला परिषद एवं 130 वार्ड सदस्य व 130 पंच पद के लिए चुनाव होगा

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रही हैं।

      बीडीओ प्रेम राज ने बताया कि पंचायत चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। भयमुक्त,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए संबंधित कर्मी को सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

      पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग के अलावा पुलिस अफसर भी सतर्क हो गए हैं। आयोग के निर्देश पर पुलिस अफसरों ने इसके लिए अभी से कमर कस ली है।

      थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर असमाजिक तत्वों व शरारती तत्वों पर अभी से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। लगातर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

      16 से 22 सितंबर तक प्रत्याशियों का नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बनाएं गए नामांकन काउंटर पर नामांकन प्रक्रिया पूरा होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है तथा यहां  8 अक्टूबर  को मतदान होगा।

      नगरनौसा प्रखंड के कुल 9 पंचायतों में कुल 292 पदों के लिए चुनाव होगा।यानी तृतीय चरण के चुनाव में नगरनौसा में 9 मुखिया, 9 सरपंच 13 पंचायत समिति सदस्य,1 जिला परिषद एवं 130 वार्ड सदस्य व 130 पंच पद के लिए चुनाव होगा।

      यहां कुल 130 मतदान केद्र बनाए गए हैं। नगरनौसा में कुल मतदाताओं की संख्या 65 हजार 642 हैं।जिसमें महिला मतदाता 31721 एवं पुरूष मतदाता 33921 हैं।

      बता दें कि नगरनौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव तृतीय चरण में होगा। प्रपत्र -5 में प्रकाशन -15 सितंबर को होगा, नाम निर्देशन की शुरु तिथि- 16 सितंबर को होगा, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि-22 सितंबर को होगा, समीक्षा तिथि-25 सितंबर को होगा, नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन- 27 सितंबर को होगा, चुनाव तिथि-08 अक्टूबर को होगा। मतगणना तिथि – 10/10/21 तथा  11/10/21 अक्टूबर को होगा।

      59 अतिसंवेदनशील व 45 संवेदनशील मतदान केंद्रः पंचायत चुनाव को लेकर नगरनौसा प्रखंड के 9 पंचायत में होने वाले पंचायत चुनाव में 59 अतिसंवेदनशील व 45 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाएं गए हैं।अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र अरियावां पंचायत में 5 मतदान केंद्र बनाया गया है।

      इसी तरह खजुरा पंचायत में 8, कछियावां में 10, दामोदरपुर में 4,नगरनौसा में 5,कैला में 4,भुतहाखार में 9,गोरायपुर में 6 एवं रामपुर में 8 मतदान केंद्र है। संवेदनशील मतदान केंद्र में अरियावां पंचायत में 5,खजुरा पंचायत में 5,कछियावां में 4,दामोदरपुर में 8,नगरनौसा में 3,कैला में 7,भुतहाखार में 6,गोरायपुर में 2 एवं रामपुर में 4 मतदान केंद्र संवेदनशील बनाया गया है।

      अभियार्थीयों के लिए बनाया गया 9 हेल्प डेस्कः प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम राज ने बताया कि नामांकन कराने आये अभियर्थियों के लिए कुल 9 हेल्प डेस्क बनाया गया है। अभियार्थी अपने-अपने नामांकन पत्रों की जांच भी करा सकते हैं साथ ही चुनाव से संबंधित जनकारी भी ले सकते हैं। नामांकन के लिए कुल 14 टेवुल लाया गया है, जहाँ पर अभियार्थी अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं।

      मुखिया/सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंड कार्यालय के पश्चिमी सभागार कक्ष में नामांकन का व्यवस्था किया गया है, जबकि वार्ड सदस्य के लिए पूर्वी नामांकन का व्यवस्था किया गया है। पंच के लिए प्रखंड कार्यालय मनरेगा कक्ष में नामांकन का व्यवस्था किया गया है। नामांकन को लेकर एआरओ व कर्मियों की प्रतिनियुक्त किया गया है।

      65652 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोगः 

      इस बार मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम बैलेट दोनों से अपने मत का प्रयोग करेंगे। यहाँ कुल मतदातओं की संख्या 65642 है। जिसमें 31721 महिला मतदाता  एवं 33921 पुरूष मतदाता शामिल हैं।

      अरियावां पंचायत में कुल मतदाता- 6546 जिसमें महिला मतदाता- 3126 एवं पुरूष मतदाता- 3420. खजुरा पंचायत में कुल मतदाता- 7250 जिसमें महिला मतदाता- 3554 एवं पुरूष मतदाता- 3696. कछियावां पंचायत में कुल मतदाता- 7465 जिसमें महिला मतदाता- 3609 एवं पुरूष मतदाता- 3856. दामोदरपुर बलधा पंचायत में कुल मतदाता- 8000 जिसमें महिला मतदाता- 3791 एवं पुरूष मतदाता- 4209. नगरनौसा पंचायत में कुल मतदाता- 7338 जिसमें  महिला मतदाता- 3453 एवं पुरूष मतदाता- 3885. कैला पंचायत में कुल मतदाता 8232 जिसमें महिला मतदाता- 3988 एवं पुरूष मतदाता- 4244. गोरायपुर पंचायत में कुल मतदाता- 6501 जिसमें महिला मतदाता- 3207 एवं पुरूष मतदाता- 3294. भुतहाखार पंचायत में कुल मतदाता- 6848 जिसमें महिला मतदाता- 3369 एवं पुरूष मतदाता- 3479. रामपुर पंचायत में कुल मतदाता- 7462 जिसमें महिला मतदाता -3624 एवं पुरूष मतदाता- 3838 हैं।

      पंचायत चुनाव को लेकर नगरनौसा में 412 पर निरोधात्मक कार्रवाईः पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में नगरनौसा प्रखंड में शांतिपूर्ण ,भयमुक्त व निष्पक्ष वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस अलर्ट है। चुनाव में विभागीय निर्देशानुसार धारा 107 के तहत कार्रवाई करने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस ने अबतक कुल 412 असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया है।

      थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो, चुनाव व मतदान को प्रभावित कर सकते हैं।इसके अलावा 4 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

      नामांकन की प्रशासनिक तैयारियां हुई पूरी,14 काउंटरों पर होगा नामांकनः नगरनौसा प्रखंड में गुरुवार से शुरू होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर कुल 14 काउंटर बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया को सुचारू व सुविधाजनक ढंग से संपन्न करने को लेकर टीम का गठन किया गया है।

      इस संदर्भ में बीडीओ प्रेम राज ने बताया कि नामांकन के लिए मुखिया पद के लिए दो, वार्ड सदस्य पद के लिए पांच ,सरपंच पद के लिए दो, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दो और पंच पद के लिए तीन कुल 14 काउंटर रहेगा।

      स्थानीय प्रखंड में तीसरे चरण के तहत होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगा। सुरक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर की बैरिकेडिंग किया गया है।

      नामाकंन में अलग अलग पदों के लिए कुल 14 काउंटर बनाये गये हैं।जहाँ पर अभियार्थी अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। मुखिया/सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंड कार्यालय के पश्चिमी सभागार कक्ष में नामांकन का व्यवस्था किया गया है

      जबकि वार्ड सदस्य के लिए पूर्वी नामांकन का व्यवस्था किया गया है।पंच के लिए प्रखंड कार्यालय मनरेगा कक्ष में नामांकन का व्यवस्था किया गया है। नामांकन को लेकर एआरओ व कर्मियों की प्रतिनियुक्त किया गया है।

      अभियार्थीयों के लिए बनाया गया 9 हेल्प डेस्कः प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम राज ने बताया कि नामांकन कराने आये अभियर्थियों के लिए कुल 9 हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां नामांकन के सम्बंध में प्रत्याशी किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

      नगरनौसा प्रखंड में पंचायत चुनाव तृतीय चरण में होगा। प्रपत्र -5 में प्रकाशन -15 सितंबर को होगा, नाम निर्देशन की शुरु तिथि- 16 सितंबर को होगा, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि-22 सितंबर को होगा,समीक्षा तिथि-25 सितंबर को होगा,नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन- 27 सितंबर को होगा,चुनाव तिथि -08 अक्टूबर को होगा,मतगणना तिथि – 10/10/21 तथा  11/10/21 अक्टूबर को होगा।

       

       

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!