शिक्षाहिलसा

विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिला मेडल

नालंदा दर्पण। स्थानीय इसलामपुर नगर बाजार के अवस्थित जीएमके हाई स्कूल के प्रांगन मे विज्ञान प्रर्दशनी सामरोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सहायक शिक्षक पार्थ सारथी ने किया।

Students who excelled in science exhibition got medalsइस विज्ञान प्रर्दशनी में छात्र व छात्राओं ने कला का प्रर्दशन किया। जिसे देख पदाधिकारियों ने प्रशंसा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर समानित किया।

पुरस्कृत होने वाले छोत्रों में कोमल ज्योति, रोकसार प्रवीण, मो. समीर आलम आदि शामिल हैं।

इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, बीइओ अहिल्या कुमारी, सीओ अनुज कुमार, सीडीपीओ नीलम सिंहा, चंद्ररेखर सिंह, एसबीआइ शाखा प्रबंधक आरिफ अशद अंसारी, सचिव शैफुद्घीन अब्दाली, नैयरुल हक, रीजवान वसीर, भरत भुषण, प्रवेज आलम,  लिपिक मो. मोइनुद्दीन चिश्ती, फारूक आजम, रजा हुसैन, नितीश कुमार आदि लोग मौजुद थे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker