Home फीचर्ड अब शिक्षा सेवकों को ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर होगा मानदेय भुगतान

अब शिक्षा सेवकों को ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर होगा मानदेय भुगतान

0
Now honorarium payment will be made to Shiksha Sevaks on the basis of online attendance
Now honorarium payment will be made to Shiksha Sevaks on the basis of online attendance

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार राज्य में शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों को अब ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इस नई व्यवस्था का प्रारंभ दिसंबर के मानदेय से होगा, जिसका भुगतान पहली जनवरी 2024 को किया जाएगा।

बिहार शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (साक्षरता) को निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार शिक्षा सेवक अपनी उपस्थिति ई-शिक्षाकोष मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करेंगे। 23 अक्तूबर से 30 नवंबर तक मॉक ट्रायल के रूप में इस प्रक्रिया का परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद एक दिसंबर से इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी शिक्षा सेवक का नाम ई-शिक्षाकोष में अद्यतन नहीं है तो उसे तीन दिनों के अंदर ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मॉक ट्रायल के दौरान आने वाली कठिनाइयों के समाधान के लिए विभाग द्वारा मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं।

राज्य में शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकज शिक्षा सेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। खासकर महादलित, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों में महिलाओं को साक्षर बनाने और उनके बच्चों को शिक्षा के लिए तैयार करने में वर्तमान में 26,347 शिक्षा सेवक कार्यरत हैं। उन्हें प्रतिमाह 28 हजार रुपये का मानदेय मिलता है।

इस नयी व्यवस्था से शिक्षा सेवकों की उपस्थिति को सुगमता से मॉनिटर किया जा सकेगा और मानदेय का भुगतान भी पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version