Home नालंदा अब भूखे बच्चे 6.30 में आएंगे स्कूल, 11.30 बजे मिलेगा मध्याहन भोजन 

अब भूखे बच्चे 6.30 में आएंगे स्कूल, 11.30 बजे मिलेगा मध्याहन भोजन 

नालंदा दर्पण डेस्क। लगता है कि बिहार शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों पर रोज नए-नए शोध करने में जुट गया है। बिहार के स्कूलों की टाइमिंग फिर बदल दिया गया है। 10 जून से 30 जून तक अब सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 से दोपहर 12:10 तक संचालित होगा। शिक्षकों को 10 मिनट पहले विद्यालय पहुंचना होगा। बच्चों को मध्याहन भोजन 11:30 बजे खिलाया जायेगा।

बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने आदेश दिया है कि विभागीय आदेश ज्ञापांक 141 दिनांक 28.04.2014 द्वारा निर्णय लिया गया था कि पूरे राज्य में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक पूर्वाहन 06. 30 बजे से 11.30 बजे पूर्वाहन तक संचालित किया जाए एवं प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याहन भोजन कराने की व्यवस्था 11.30 बजे की जाए।

यह व्यवस्था चालू ग्रीष्मकाल में दिनांक 10.06.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक प्राथमिक, मध्य, शिक्षण कार्य माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा सहित सभी विद्यालयों पर लागू किया गया है। नीचे देखें अजब विभाग का गजब सारणी…..

Now hungry children will come to school at 6.30 and will get mid day meal at 11.30

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version