नालंदा दर्पण डेस्क। नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कखड़ा गांव में आपसी गोतिया भाई के बीच पुराने रास्ता विवाद को लेकर हुई गोलीबारी और रोड़ेबाजी की घटना हुई है। पुलिस ने चुनावी रंजिश में हुई वारदात की खबर को खारिज कर दिया है।
नालंदा पुलिस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर लिखा है कि चुनाव संबंधी रंजिश के नाम पर कुछ मीडिया के साथी खबर चला रहा हैं। परवलपुर थाना में हुई घटना को बिना पुलिस का पक्ष जाने या घटनास्थल पर गए चुनावी घटना के रूप में चलाया गया। आज भी एक मीडिया साथी नूरसराय की मारपीट की एक घटना को चला रहे हैं।
दरअसल, कखड़ा गांव में एक पीड़ित परिवार के हवाले से खबर सामने आई है कि एक परिवार के द्वारा मतदान के दिन जदयू को वोट दिया था, लेकिन महागठबंधन के लोगों के द्वारा तीन तारा को वोट देने का दबाव बनाया गया था। तीन तारा को वोट नहीं देने के करण अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। इसी बात से गुस्साए दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने घर पर चढ़कर जमकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी की। इस दौरान बदमाशों ने दो मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त किया।
वहीं नूरसराय थानाध्यक्ष के अनुसार घटना रास्ते को विवाद को लेकर दो गोतिया के बीच हुआ है। फिलहाल इस मामले में 7 लोगों पर नामजद और 6 अज्ञात पर नूरसराय थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके घटनास्थल से दो मोटरसाइकिल और खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश
हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप