Home नालंदा अब सरकारी स्कूलों में 27 से 29 मई तक होगी मासिक जांच...

अब सरकारी स्कूलों में 27 से 29 मई तक होगी मासिक जांच परीक्षा

0

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) पटना द्वारा कक्षा नौवीं और 10 वीं के छात्र-छात्राओं की मई महीने की मासिक जांच परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

अब 9वीं और 10 वीं के कक्षाओं की परीक्षाएं 27 से 29 मई तक स्कूलों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।

परीक्षा समिति के द्वारा 9वीं तथा दसवीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इस बार भी मासिक जांच परीक्षा के लिए परीक्षा समिति के द्वारा ही स्कूलों को प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को बुलाकर कार्यालय के माध्यम से प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गई है। आगामी सोमवार से छात्र-छात्राओं की मासिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार 9वीं और 10 वीं कक्षाओं की मासिक परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की जाएगी। सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं की भी मासिक परीक्षा 29-30 मई को आयोजित की जाएगी।

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

नालंदा पुरातत्व संग्रहालय: जहां देखें जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक पुरावशेष

शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज

पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version