बेन (नालंदा दर्पण)। एक ओर जहाँ प्रखंड मुख्यालय व अस्पताल से लेकर गांव तक के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी को लेकर सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पाईपलाईन में छेद कर टोटी लगाने वाले खुले छोड़ देने से पानी की बर्बादी हो रही है। जिसकी सूध लेने वाला कोई नहीं है।
इन दिनों बेन अस्पताल की ओर जानें वाली सड़क व प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर ऐसा हीं नजारा देखने को मिल रहा है। सड़क के किनारे बिछी पाइपलाइन में हमेशा टोटी खुला रहने से पानी निकलकर सड़कों पर जमा हो रहा है।
ऐसी स्थिति के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। लेकिन पीएचडी व प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों को इसकी जरा भी परवाह नहीं है। जबकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारी प्रतिदिन आते-जाते इस दृश्य को देख रहे हैं। सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से सड़कें भी दम तोड़ रही है।