अन्य
    Saturday, September 21, 2024
    अन्य

      बिहार जाति आधारित गणना का कार्य पुनः शुरु, बुधवार तक नालंदा जिले में 78 प्रतिशत परिवारों का भौतिक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण

      "नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भी कराया अपने परिवार का सर्वेक्षण"

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार जाति आधारित गणना का कार्य नालंदा जिला में बुधवार से फिर से प्रारम्भ हो चुका है।

      Bihar caste based census work resumed physical survey work of 78 percent families in Nalanda district completed by Wednesdayजाति गणना के प्रथम चरण के कार्य के तहत नालंदा जिला में कुल सर्वेक्षित परिवारों की संख्या 715165 दर्ज की गई थी। जाति गणना का कार्य स्थगित होने से पूर्व इनमें से लगभग 70 प्रतिशत परिवारों का भौतिक सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका था।

      बुधवार से पुनः गणना का कार्य तेजी से किया जा रहा है।इस कार्य में जिला में कुल 6698 प्रगणक संबंधित गणना/उपगणना खण्ड में कार्य कर रहे हैं।

      बुधवार को जिला के 60136 परिवारों का भौतिक सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया। पूर्व के आंकड़ों को शामिल करते हुए बुधवार तक जिला के 558417 (78 प्रतिशत) परिवारों के भौतिक सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जा चुका है। शुक्रवार तक शत-प्रतिशत परिवारों के भौतिक सर्वेक्षण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

      गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने कार्यालय कक्ष में अपने परिवार का भौतिक सर्वेक्षण कराया। प्रगणक रागिनी कुमारी गुप्ता एवं पर्यवेक्षक आभा कुमारी द्वारा उनके परिवार का सर्वे किया गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!