अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      आशा कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर ओपीडी, इमरजेंसी, टीकाकरण सेवा को किया ठप

      बेन (नालंदा दर्पण)।  बेन प्रखंड मुख्यालय के अस्पताल में नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कर्मी का सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। आशा कर्मियों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन से बेन अस्पताल में पूरी तरह स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है।

      धरना प्रदर्शन कर रही आशा कर्मियों ने बुधवार को ओपीडी, इमरजेंसी, ऑपरेशन कमरे, नियमित टीकाकरण आदि को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। यहाँ तक कि प्रसव कराने आने वाली मरीज को अस्पताल में भर्ती होने नहीं देती है। जिसके कारण मरीजों को प्राईवेट क्लिनिकों का सहारा लेना मजबूरी हो गया है।

      चर्चा है कि कुछ आशा प्रसव कराने आने वाली महिला को प्राईवेट क्लिनिक भेज देती है, जिससे एक निर्धारित कमीशन मिल जाता है।

      अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार ने जानकारी दी कि बुधवार को बच्चों को नियमित टीकाकरण किया जाना था। जहाँ आशा कर्मियों ने डबल ताला लगा दिया। जिससे दवा वितरण एवं टीकाकरण बाधित हो गया।

      उन्होंने बताया कि इसकी सूचना एसडीएम, थाना, सीएस एवं जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!