अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      रक्षा बंधन के मौके पर रोटरी क्लब तथागत की ओर से 550 बच्चों को कराया गया भोजन

      “रोटरी चिल्ड्रेन वो स्कूल हैं, जिसमें वैसे बच्चे मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे है, जो आर्थिक परेशानी के कारण स्कूल नहीं जाते हैं या विवशता के कारण अन्य कार्य करते हैं…

      बिहारशरीफ (दीपक विश्वकर्मा)। रक्षा बंधन के मौके पर रोटरी क्लब तथागत द्वारा रोटरी चिल्ड्रन स्कूल के कुल 550  रोटरी चिल्ड्रन को खाना खिलाया गया।

      On the occasion of Raksha Bandhan 550 children were provided food by Rotary Club Tathagata 1इस कार्यक्रम में पहले बच्चों के बीच एक सांस्कृतिक कार्यक्रम सह प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों पे अपना जलवा दिखाया।

      बता दें कि संत जोसफ एकेडमी खंदकपर इन बच्चो न सिर्फ मुफ्त शिक्षा के साथ साथ ड्रेस,कॉपी, किताब, जूते मोजे, स्वेटर इत्यादि भी दी जाती हैं।

      बच्चों को पुरस्कृत करते हुए रोटरी तथागत के वरिष्ठ सदस्य रो. डॉ. अरबिंद कुमार सिन्हा ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इन बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों की भी प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।

      इस कार्यक्रम में रो. अमित भारती, पूर्व सचिव रो. प्रमेश्वर महतो, रो. डॉ. इंद्रजीत,  रो. विश्व प्रकाश, रो. संजीव दास,  रो. सजना जोसफ, रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो. दीपक कुमार, संत जोसफ़ स्कूल के निदेशक रो. जोसफ़ टीटी सर के अलावा इंटररेक्ट क्लब एवं इनर व्हील के अध्यक्ष एवं  अन्य सदस्य शामिल हुए।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!