नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा पुलिस ने दैनिक गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अखितयारपुर गांव मुर्गी फॉर्म के पास सड़क किनारे लगे पिकपभान से चोरी का ट्रैक्टर का इंजन पुलिस ने बरामद किया।
इस मामले में नगरनौसा थाना में पदस्थापित सिपाही विमल कुमार तिवारी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में सिपाही विमल कुमार तिवारी ने कहा है कि गश्ती के क्रम में अरियावां होते हुए अखितयारपुर मुर्गा फ़ॉर्म के सटे पहुंचा तो देखा कि एक पिकपभान से पुलिस की गाड़ी आते देख चार लोग उतर भागने लगे।
भागते देख पुलिस ने सभी को पकड़ाना चाहा, लेकिन तीन लोग अंधेरा व खेत मे पानी होने का लाभ उठा भाग गए। एक व्यक्ति को दाहिने पैर से दिव्यांग था, उसे पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान उसकी पहचान पटना जिला के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के इसोपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुआ।
पूछताछ के पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के दौरान भागे तीन लोगों की पहचान अखितयारपुर गांव निवासी बैजनाथ सिंह,फतुहां कबाड़ी दुकान संचालक कुंदन कुमार व पिकपभान चालक का नाम नहीं बता पाया। पिकपभान के तलाशी के दौरान पिकपभान पर लदा एक ट्रैक्टर का इंजन मिला।
पकड़े गए व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि बैजनाथ सिंह व कुंदन कुमार के कहने पर चोरी कर ट्रैक्टर का इंजन लाया गया था। थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- चंडी थाना के सालेपुर मोड़ के पास करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
- सड़क पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, हत्या या हादसा, जाँच में जुटी पुलिस
- नालंदा महिला कॉलेज के पीछे लहेरी थाना पुलिस की छापामारी में भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
- मेयर अनीता देवी ने रामचंद्रपुर में महादेव कम्युनिकेशन का किया उद्घाटन
- गोली मारने के आरोप में गया था जेल, छूटकर आते ही घर में घुसकर चाचा-भतीजा को बुरी तरह से पीटा