बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय डाक विभाग ने महिला सम्मान समारोह का आयोजन कर महिला डाक कर्मियों को पुरस्कृत किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोसर्रत जहां ने केक काटकर किया।
इस मौके पर नालंदा के डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने मुख्य अथिति एवम विशिष्ट अतिथि रूबीना निशत को मोमेंटो एवम पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए जिले के सभी महिला डाककर्मियों एवं उपस्थित बालिकाओं को अपनी शुभकामनाएं दी एवं प्रधानमंत्री की सबसे महत्वकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना से लोगों को विस्तार से अवगत कराया, ताकि आने वाले दिनों में बेटियों का भविष्य उज्जवल हो।
श्री सिंह ने बताया कि डाकघर निरंतर महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी सजग रहा है। इस वित्तीय वर्ष में नालंदा मंडल ने 10000 सुकन्या खाता खोलने का लक्ष्य रखा है जिसे हम सभी डाक कर्मचारी मिलकर इसे हासिल करेंगे। नालंदा मंडल में कई ऐसे शाखा डाकघर की है, जिन्होंने सुकन्या ग्राम का लक्ष्य प्राप्त कर सुकन्या ग्राम घोषित किया है जिसमे नानंद ,घोसरावां, सतनग, छोटी छारियारी, एकांगरडीह, रानीपुर सहित कई गांव सुकन्या ग्राम घोषित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 24 से 27 फरवरी को पटना जीपीओ परिसर में हुए स्टांप डिजीपिक्स 2022 में नालंदा की दो बेटियों अमीषा कुमारी (सदर आलम सेकेंडरी स्कूल) एवं अंजली भारती (सदर आलम सेकेंडरी स्कूल) ने राज्य स्तरीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
साथ ही नालंदा जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे महिला डाक कर्मियों को भी पुरस्कृत करने का काम किया गया है ताकि इनका मनोबल बना रहे एवं लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते रहे ।
मंच का संचालन कर रही लेखापाल प्रियंका रानी ने उपस्थित लोगों को डाकघर के सभी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी जिज्ञासा को व्यक्त किया साथ ही लोगों से डाकघर से जुड़ने की अपील की।
मौके पर उपस्थित नालंदा महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर मोसर्रत जहां ने डाक विभाग का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में डाकघर कई मायनों में डिजिटल हो चुका है। घर बैठे ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिससे महिलाओं एवं दिव्यांग को विशेष लाभ मिल रहा है।
डाकघर की सुकन्या समृद्धि योजना भी अत्यंत लाभकारी है जिससे हमारी बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो चुका है एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने का प्रयास किया है।
उन्होंने डाकघर के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बताया एवं जिले के बेटियों से अपील की कि वे डाकघर के सभी प्रोडक्ट्स के साथ जुड़े एवं डाकघर की सुविधाओं का लाभ उठाएं।
इस मौके पर पोस्टमास्टर अमलेश कुमार, सहायक डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद,डाक निरीक्षक रामजी राय, संतोष कुमार, सुरेंद्र झा,बिनीता कुमारी,सुनीता कुमारी पूनम कुमारी, कनक रानी,अंशु रानी,आकांक्षा कुमारी, इंदु कुमारी सीमा कुमारी सहित सभी डाककर्मी उपस्थित थे।