Home आवागमन दनियावां बाइपास रेल ओवर ब्रिज उद्घाटन से लोगों को मिली बड़ी राहत

दनियावां बाइपास रेल ओवर ब्रिज उद्घाटन से लोगों को मिली बड़ी राहत

0
People got great relief from the inauguration of Daniyawan bypass rail over bridge
People got great relief from the inauguration of Daniyawan bypass rail over bridge

हिलसा (नालंदा दर्पण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के दनियावां में फतुहा-हरनौत-बाढ़ एनएच-30ए पथ परियोजना के अंतर्गत बने दनियावां बाइपास रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण परियोजना का निरीक्षण भी किया और कहा कि इस आरओबी के बन जाने से दनियावां के निवासियों और आवागमन करने वाले लोगों को जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी। पहले यहां रेलवे गुमटी पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती थी। जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता था।

फतुहा-हरनौत-बाढ़ एनएच-30ए पथ परियोजनाः दनियावां बाइपास के अंतर्गत बनने वाला यह आरओबी फतुहा से शुरू होकर दनियावां, जैतीपुर मोड़, हरनौत, सकसोहरा होते हुए बाढ़ तक जाता है। जिसकी कुल लंबाई 71.77 किमी है। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है, बल्कि पटना और नालंदा जिले के बीच बेहतर संपर्कता सुनिश्चित करना है।

इस मार्ग के 36.474 किमी का हिस्सा पटना जिले में है और शेष 35.30 किमी नालंदा जिले में आता है। दनियावां बाजार में स्थित रेलवे फाटक के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए दनियावां बाइपास का निर्माण महत्वपूर्ण कदम है।

समारोह में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूदः इस उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी, पटना प्रमंडल आयुक्त मयंक बरबड़े और जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सड़क और आरओबी निर्माण से बढ़ी सुविधाः इस आरओबी के शुरू हो जाने से पटना और नालंदा जिलों के बीच आवागमन की सुविधा बढ़ गई है, जिससे स्थानीय निवासियों और क्षेत्र में आने वाले वाहनों के लिए निर्बाध यात्रा संभव हो सकेगी।

दनियावां बाइपास का निर्माण इस क्षेत्र के विकास में एक नई गति देगा और स्थानीय लोगों के लिए यह आवागमन में सुविधा, समय की बचत और बेहतर यात्रा अनुभव लेकर आया है।

इस आरओबी और बाइपास के उद्घाटन से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय निवासियों ने इस परियोजना के पूर्ण होने पर राहत की सांस ली है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version