अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

Comments are closed.