राजगीर (नालंदा दर्पण)। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 13 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पूर्ववत रहेगा, और यह स्पेशल ट्रेनें अब 1 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक चलेंगी।
गाड़ी संख्या 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03206/03205 पटना-किउल-पटना स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03346/03345 मोकामा-किउल-मोकामा स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल 33 फेरे की वृद्धि के साथ सप्ताह में 4 दिन (मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार) चलेगी।
गाड़ी संख्या 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 42 फेरे की वृद्धि के साथ रविवार और गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी।
गाड़ी संख्या 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 8 फेरे की वृद्धि के साथ बुधवार (सहरसा-पाटलिपुत्र) और शुक्रवार (पाटलिपुत्र-सहरसा) को चलेगी।
गाड़ी संख्या 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल 22 फेरे की वृद्धि के साथ बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल 59 फेरे की वृद्धि के साथ प्रतिदिन चलेगी।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों के विस्तार से यात्रियों को यात्रा में और अधिक सुविधा मिलेगी तथा विभिन्न मार्गों पर यातायात सुचारु रहेगा। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिससे यात्री सुगमता से गंतव्य तक पहुंच सकें।
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम
- राजगीर स्टेशन को मिलेगा इंटरनेशनल लुक, बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड होगा डबल
- सहेली संग कश्मीर घुमने गई युवती को लेकर हुई अपहरण की FIR का खुलासा