बारिश ने रोकी गृहरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, अब 15 जुलाई को होगी सक्षमता जांच

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए आयोजित शारीरिक सक्षमता जांच प्रक्रिया को अप्रत्याशित बारिश ने प्रभावित कर दिया है। विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत दीपनगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस जांच के लिए आज 18 जून 2025 को 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। लेकिन रात में हुई मूसलाधार बारिश के कारण निबंधन काउंटर और दौड़ ट्रैक पर पानी जमा हो गया, जिसके चलते शारीरिक सक्षमता जांच संभव नहीं हो सकी।
जिला प्रशासन के अनुसार भारी बारिश के कारण स्टेडियम के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया, जिससे निबंधन काउंटर और दौड़ ट्रैक उपयोग के लिए अनुपयुक्त हो गए। स्थिति को देखते हुए निदेशानुसार आज की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा को रद्द कर दिया गया। प्रशासन ने इस परीक्षा को अब 15 जुलाई 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया है।
जिला प्रशासन ने सभी 1400 अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि उनकी शारीरिक सक्षमता जांच अब 15 जुलाई 2025 को निर्धारित समय पर दीपनगर स्टेडियम में ही आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे नई तारीख के लिए अपनी तैयारी जारी रखें और किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट या नोटिस बोर्ड पर नजर बनाए रखें।
स्थानीय अभ्यर्थी रवि कुमार ने बताया कि हमने इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन बारिश के कारण रद्द होना निराशाजनक है। फिर भी, नई तारीख मिलने से हमें और समय मिलेगा।
वहीं एक अन्य अभ्यर्थी पूजा कुमारी ने कहा कि प्रशासन का यह निर्णय सही है, क्योंकि पानी भरे ट्रैक पर दौड़ना असुरक्षित होता। अब हम पूरी तरह तैयार होकर 15 जुलाई को आएंगे।
नालंदा जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए, वैकल्पिक जल निकासी व्यवस्था और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। अधिक जानकारी के लिए नालंदा जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें।









