नालंदापर्यटनबिग ब्रेकिंगराजगीर

Rajgir Sports Academy: जून 2025 तक पूरा होगा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य

राजगीर (नालंदा दर्पण)। अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार राजगीर क्रिकेट स्टेडियम (Rajgir Sports Academy) में पवेलियन, रिवर्स पवेलियन, जेनरल स्टैंड, मीडिया, हॉस्पीटैलिटी, कैटरींग, वीआईपी प्लेयर्स स्टैंड, अभ्यास क्रिकेट पिच सहित पार्किंग की सुविधा का निर्माण कार्य लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इसमें 2 स्तर के बैठने हेतु दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य जून, 2025 तक पूर्ण किये जाने की सम्भावना है।

बता दें कि राज्य में खेल को बढावा देने के उद्देश्य से स्वतंत्र रूप से खेल विभाग का गठन किया गया है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा राजगीर के 90 एकड़ भूखण्ड पर करीब 750 करोड़ की लागत से राज्य खेल अकादमी-सह-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी।

राज्य खेल अकादमी के माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रशिक्षण (आवासीय एवं गैर आवासीय) एवं अन्य सुविधा प्रदान करना एवं राज्य में विभिन्न खेलों का राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिये आधुनिक खेल अवसंरचना का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, लॉनटेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी, शूटिंग, टेबुल टेनिस, तलवारबाजी, विलियर्ड, जुडो, ताइक्वान्डो, साइक्लिंग, वेलोड्रोम आदि खेलों के इन्डोर एवं आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है।

19जून 2024 को इन खेलों के विशेषज्ञों के दल ने राज्य खेल अकादमी-सह-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर, नालन्दा के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया एवं उनके द्वारा निर्माणाधीन सुविधा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बताया गया एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजन हेतु उपयुक्त बताया गया।

इस परिसर में खिलाड़ी छात्रावास (पुरूष एवं महिला) ट्रान्जिट हॉस्टल, प्रशिक्षक आवास, उप निदेशक, सहायक निदेशक, निदेशक एवं कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

राज्य खेल अकादमी एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम राजगीर के सुगम संचालन हेतु विभिन्न कोटि के स्थाई 81 पदों एवं संविदा पर 33 पदों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गयी है, जिसके अन्तर्गत निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक, खेल विधावार प्रशिक्षक, मीडिया प्रभारी, डाइटिशियन, साईन्टिफिक ऑफिसर, लाईब्रेरियन, मशाजर, योग गुरू, योग प्रोफेशनल आदि की नियुक्ति की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा