नालंदा दर्पण डेस्क। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली राजगीर की धरती पर अपराधिक कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ अवैध शराब के साथ बड़े पैमाने पर हथियारों की भारी खरीद-बिक्री होती है।
इसी बीच आसन्न पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने राजगीर में छापामारी कर हथियार की तस्करी में शामिल तीन लोगों को दबोचा है। जिसके पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और थ्री प्वाइट फिफ्टीन एमएम बोर की करीब एक हजार जिंदा कारतूस भी बरामद की है।
एसटीएफ टीम की गिरफ्त में आए हथियार तस्करों में नवादा जिले के नारदीगंज निवासी प्रभात कुमार, राजगीर के बक्सु निवासी विजय कुमार और औरंगाबाद जिले के ढूंढा नगर निवासी अनिल सिंह शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक बिहार एसटीएफ की टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हथियार की तस्करी हो रही है।
जिसके बाद एसटीएफ द्वारा एक टीम गठित कर चिन्हित स्थान पर छापामारी करते हुए हथियार तस्करी में शामिल तीन लोगों को दबोच लिया। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।
चंडी में शटर उखाड़ कर ज्वेलर्स शॉप में लाखों की चोरी, दुकानदारों में दहशत
सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत, एक अन्य गंभीर
यहाँ उच्चकों की चाँदी, महिला का झोला काटकर उड़ाए नगद-जीतिया-मोबाइल
सीएम के महत्वाकांक्षी योजना पर तमाचा मारते कछियावां पंचायत के वार्ड नबंर 3 के ग्रामीण
सोगरा कॉलेज मैदान में लटकती लाश की हुई शिनाख्त, नगरनौसा का था युवक, खुद लगाई फांसी!