इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। इसलामपुर प्रखंड वरदाहा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने नबावगंज, वेगमपुर, परमानंदपुर, बालापर आदि गांवों का भ्रमण किया।
इस दौरान निवर्तमान मुखिया के कार्यकलापों से नराज लोगों के अलावे सभी समाज के मतदाताओं ने उन्हें सहयोग करने का अश्वासन दिया।
श्री चैरसिया ने बताया कि इस पंचायत में परिवर्तन का लहर चल रही है। मतदाताओं से मुझे जीत का आर्शीवाद मिल रहा है।
इस दौरान अजय यादव, विनोद यादव, लालु कुमार, मधेश यादव, रवि कुमार, राजेश यादव, सियाराम यादव, सुनील राम, वुंदी शर्मा, छोटे मिस्त्री, प्रमोद महतो, संतोष कुमार, दीलीप चौरसिया, नवल चौरसिया, सिकंदर चौरसिया, संटू कुमार,मोहन तिवारी, भुषण तिवारी आदि लोग शामिल थे।
पंचायत चुनाव नामांकन में प्रत्याशियों की भीड़ जारीः इसलामपुर प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरा दिन विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए भीड उमड पड़ी। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का धज्जिया उड़ रही है।
आज नामांकण के तीसरे दिन 422 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है।
जिसमें मुखिया पद के लिए 21, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 30, सरपंच पद के लिए 20, पंच पद के लिए 99 और वार्ड सदस्य के लिए 252 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
इसमें वेले पंचायत से मुखिया पद के लिए रंजु देवी, इचहोस पंचायत से मुखिया पद के लिए रामनगीना सिंह यादव, मोजफरा पंचायत से वार्ड के पद पर के लिए किरण देवी के आदि प्रत्याशी शामिल है।