Home दीपनगर रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष स्कूल संचालक को सरेराह एनएच-20 पर गोली...

रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष स्कूल संचालक को सरेराह एनएच-20 पर गोली मारी

0
Rotary Club Tathagata president and school director shot dead on NH-20
Rotary Club Tathagata president and school director shot dead on NH-20

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर महानंदपुर-देवधा के पास गुरुवार की देर शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। बाइक सवार बदमाशों ने संत जोसेफ एकेडमी खंदकपर के प्राचार्य और रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष डॉ. जोसेफ टीटी को गोली मार दी है। गंभीर रूप से घायल डॉ. जोसेफ को बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

बताया जाता है कि डॉ. जोसेफ भवानी होटल के समीप बस का इंतजार कर रहे थे। वे बच्चों के साथ रोटरी इंटरनेशनल द्वारा जमशेदपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। गोली उनके कमर के पास लगी है। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस अप्रत्याशित हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और उनके निजी कार चालक की मदद से घायल प्राचार्य को अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भारत सोनी ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

डॉ. जोसेफ टीटी मूल रूप से केरल के कन्नूर जिले के रहने वाले हैं और पिछले 33 वर्षों से बिहारशरीफ में शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्हें एक मृदुभाषी और लोकप्रिय व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। उनका किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में यह घटना सभी को अचंभित कर रही है।

घटना की खबर सुनते ही अस्पताल में डॉ. जोसेफ के शुभचिंतक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। रोटरी क्लब और अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य भी इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

शिक्षा और सामाजिक कार्यों से जुड़े एक प्रतिष्ठित व्यक्ति पर इस तरह का हमला न केवल उनकी सुरक्षा बल्कि पूरे क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि मामले की हर संभव पहलू से जांच की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version