
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना में 23 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी टुल्ली कुमारी की प्रसव के दौरान मौत हो गई। हालांकि उनकी नवजात बेटी पूरी तरह स्वस्थ है। टुल्ली कुमारी शिवहर जिले में अग्निशमन विभाग में कार्यरत थीं। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। परिजनों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल पर चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।
सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवाचक गांव की निवासी टुल्ली कुमारी को बुधवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार रात में उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई। जब वे अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टर और नर्सें बिना किसी ठोस इलाज के स्थिति संभालने की कोशिश कर रही थीं।
डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है और ऑक्सीजन की आवश्यकता है। परिजनों का दावा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही टुल्ली की मौत हो गई।
परिवार ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने समय पर खून नहीं चढ़ाया। जबकि दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था पहले ही कर दी गई थी। इसके अलावा सदर अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों ने इलाज में देरी की। जिससे टुल्ली कुमारी की हालत और बिगड़ गई। परिजनों ने यह भी कहा कि अस्पताल ने लापरवाही छिपाने के लिए मरीज का मेडिकल पर्चा फाड़ दिया।
इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने लापरवाही के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे रेफर किया गया था और मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई।
- अब कबाड़ बन जाएंगे 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन, RR पर लगी रोक
- 15 दिन में नहीं सुधरे तो ऐसे पेट्रोल पंपों के लाइसेंस रद्द होंगे, DM को जांच के निर्देश
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन