Home नालंदा पुलिसकर्मी प्रसूता की मौत पर कोहराम, सदर अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप

पुलिसकर्मी प्रसूता की मौत पर कोहराम, सदर अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप

0
Policewoman's pregnant woman's death causes uproar, serious allegations leveled against Sadar Hospital
Policewoman's pregnant woman's death causes uproar, serious allegations leveled against Sadar Hospital

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना में 23 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी टुल्ली कुमारी की प्रसव के दौरान मौत हो गई। हालांकि उनकी नवजात बेटी पूरी तरह स्वस्थ है। टुल्ली कुमारी शिवहर जिले में अग्निशमन विभाग में कार्यरत थीं। उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। परिजनों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल पर चिकित्सीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवाचक गांव की निवासी टुल्ली कुमारी को बुधवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार रात में उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई। जब वे अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टर और नर्सें बिना किसी ठोस इलाज के स्थिति संभालने की कोशिश कर रही थीं।

डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर है और ऑक्सीजन की आवश्यकता है। परिजनों का दावा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही टुल्ली की मौत हो गई।

परिवार ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने समय पर खून नहीं चढ़ाया। जबकि दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था पहले ही कर दी गई थी। इसके अलावा सदर अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों ने इलाज में देरी की। जिससे टुल्ली कुमारी की हालत और बिगड़ गई। परिजनों ने यह भी कहा कि अस्पताल ने लापरवाही छिपाने के लिए मरीज का मेडिकल पर्चा फाड़ दिया।

इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने लापरवाही के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे रेफर किया गया था और मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version