अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      24 घंटों के भीतर अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत 7 लोगों की मौत, कई गंभीर

      नालंदा दर्पण डेस्क। पिछले 24 घंटे के भीतर नालंदा जिले के विभिन्न ईलाकों में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

      चंडी में ट्रक ने ट्रिपल लोड बाइक को रौंदा, 2 युवक की मौत, एक गंभीरः  नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप सोमवार की रात ट्रक की चपेट में आने से गौरी बिगहा निवासी सुबोध महतो के 16 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार और शत्रधुन जामादार के 18 वर्षीय पुत्र लालू कुमार की मौत हो गई। जबकि, इसी गांव का धनेश जमादार का पुत्र विकास कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

      सूचना पाकर आई पुलिस जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गई। जहां से विकास को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक, ट्रक समेत फरार हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटायी।

      ग्रामीणों ने बताया कि तीनों बाइक सवार खपराहा गांव से गौरी बिगहा लौट रहे थे। उसी दौरान धरमपुर गांव के समीप ट्रक टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक जख्मी हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके पर आई पुलिस आक्रोशितों को समझा कर जाम हटवाया।

      बकाया मांगने गए मजदूर की मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोपः हिलसा थाना क्षेत्र के गजेंद्र बीघा गांव में एक मजदूर को छत से नीचे धकेल कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक गजेंद्र बीघा गांव निवासी छोटे सरदार का (55) वर्षीय पुत्र किशोर जमादार हैं।

      घटना के संबंध में मृतक का बेटा संतोष कुमार ने बताया कि उसके पिता किशोर जमादार मजदूरी का काम किया करते थे। गांव के ही संजय महतो के यहां मजदूरी के ₹5000 बकाया था।

      उसी को मांगने के लिए बीती शाम उसके पिता संजय महतो के घर गए हुए थे। जहां दोनों के बीच पहले तो पैसे को लेकर बहस हुई। उसके बाद संजय महतो ने उसके पिता को छत से नीचे धकेल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

      आसपास के लोग के द्वारा जब उनलोगों को सूचना मिली तो इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने लगा। जहां रास्ते में ही उसके पिता किशोर जमादार ने दम तोड़ दिया।

      मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया।

      पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि मकान निर्माण हो रहा था। उसी समय मजदूर छत से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई है। परिजन द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

      विवाहिता की मौत, दूसरी शादी के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप: बिहार थाना क्षेत्र के झिंगनगर मोहल्ले में सोमवार की रात एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मिथुन पासवान की (27) वर्षीया पत्नी सुषमा देवी के रूप में की गई है।

      घटना के संबंध में बिंद थाना क्षेत्र के बिंद निवासी मृतका की मां श्याम परी देवी ने बताया कि करीब 6 साल पूर्व उनकी बेटी सुषमा की शादी बिहार थाना क्षेत्र के झिंगनगर निवासी श्याम किशोरी पासवान के पुत्र मिथुन पासवान से हुई थी।

      शादी के बाद दामाद की नीयत ठीक नहीं थी। वह दूसरे लड़कियों के साथ भी चक्कर चला रहा था। जिसे लेकर अक्सर उसकी मारपीट उनकी बेटी के साथ होती थी। दामाद की दूसरी शादी के बारे में जब उनकी बेटी को पता चला तो वह नाराज हो मायके आ गई। एक सप्ताह पूर्व ही दामाद दूसरी शादी से इनकार करते हुए बेटी को मायके से इस शर्त पर लेकर आया था कि उसके साथ मारपीट नहीं करेगा।

      सोमवार की रात बेटी के ससुराल वालों के पड़ोस से उन्हें सूचना मिली की सुषमा देवी के साथ मारपीट कर गला दवा उसकी हत्या कर दी गई। आनन-फानन में वे लोग जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा हुआ था। ससुराल वाले मौके से फरार थे। साथ में 4 साल का नाती भी गायब था।

      मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच मारपीट की बात सामने आई है फिलहाल ससुराली पक्ष घर से फरार है परिजनों के द्वारा जो भी आवेदन दिया जाएगा उस पर जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

      तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में मारी टक्कर; एक की मौत, दो जख्मीः बिहटा सरमेरा टू-लेन के बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मोड़ के पास का है। जहां मंगलवार के दिन तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़ी हाईवा में पीछे से टक्कर मार दी।

      इस घटना में बाइक पर सवार 3 युवक जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां से एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। रास्ते में आने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

      मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मल विगहा गांव निवासी विनोद केवट के (21) वर्षीय पुत्र जीतन केवट के रूप में की गई है। वहीं 2 अन्य सवार मामूली रूप से जख्मी हो गया।

      घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर में यज्ञ देखने के लिए जा रहे थे। तभी सड़क किनारे खड़ी हाईवा में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के क्रम में ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक इलाजरत है।

      स्थानीय पुलिस के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुल तीन युवक यज्ञ देखने चंडी से गौसनगर जा रहे थे। तभी रामपुर मोड़ के समीप पहले से खड़ी हाइवा में टक्कर मार दी। इंटरनल चोट की वजह से इस घटना में एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई है, वहीं दो अन्य युवक मामूली रूप से जख्मी है।

      साइकिल से लौट सीएसपी संचालक की टेम्पो के धक्के से मौतः नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर गांव के पास मंगलवार को टेम्पो के धक्के से साइकिल सवार अधेड़ की जान चली गयी।

      मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी अर्जुन तांती के (45) वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी है। वह सीएसपी का कर्मी है।

      प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वह सीएसपी से अपना काम खत्म साइकिल से अपने घर की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार टेम्पो ने साइकिल में धक्का मार दिया।

      स्थानीय लोगों ने टेम्पो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों की माने तो चालक नशे धुत होकर टेम्पो चला रहा था। इधर, हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी।

      सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है तथा चालक को गिरफ्तार कर टेम्पो को जब्त कर लिया गया।

      राजगीर कुंड परिसर में युवक की मौत, लू से मौत की आशंकाः राजगीर थाना क्षेत्र के कुंड परिसर में सोमवार को स्नान के दौरान गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला निवासी स्व.ओमप्रकाश के (28) वर्षीय पुत्र चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश के रूप में की गई। मृतक की बहन ने बताया कि किसी ने उसे फोन पर भाई के तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई।

      सूचना के बाद परिजन राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक युवक को मृत घोषित कर चुके थे। युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने राजगीर गया था। खाना खाने के बाद वह स्नान करने कुंड में गया। उसके बाद देर तक नहीं लौटने पर दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब घटना का खुलासा हुआ।

      स्थानीय पुलिस को अनुसार प्रथमदृष्टया मामला लू से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन की चीख पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!